BSP Supremo Mayawati: जब मायावती के पैर छूने पर बसपा ने लगा दी थी रोक, एक का तो कट गया था टिकट
मायावती देश की बड़ी नेता हैं. वह चार बार उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य की मुख्यमंत्री भी रही हैं. बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष भी हैं. पार्टी ने एक समय किसी भी नेता या कार्यकर्ता द्वारा मायावती के पैर छूने पर बैन लगा दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोशल मीडिया और मीडिया में कई ऐसी तस्वीरें हैं जिनमें नेता मायावती के पैर छूते दिख रहे हैं. साल 2016 में दो मुस्लिम नेताओं ने यह आरोप लगाते हुए बसपा छोड़ दी थी कि पार्टी में मायावती के पैर छूने के लिए दबाव बनाया जाता है.
2016 में ही अतरौली विधानसभा सीट की बसपा प्रत्याशी संगीता चौधरी ने मायावती के पैर छूते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर लगाई थी. उसके बाद उनका टिकट भी कट गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस तरह की चीजों से बचने के लिए बीएसपी की कोर टीम के सदस्यों ने साल 2018 में ये तय किया कि मायावती के पैर नहीं छुएगा कोई.
बीएसपी की हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि पैर छूने पर पाबंदी इसलिए लगाई गई है कि ये सब करने में काफी समय बर्बाद होता था. अब सिर्फ लोग जय भीम कहा करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -