UP Elections 2022: दागियों पर रार लेकिन टिकट देने से नहीं परहेज, जानिए यूपी में किस पार्टी के कितने प्रत्याशी दागी
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है. पहले चरण के लिए नामांकन की तारीख समाप्त हो चुकी है. 26 जनवरी तक जितने प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है उसके हिसाब से आइए जानते हैं किस दल में कितनी दागी प्रत्याशियों को दिया है टिकट.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय जनता पार्टी से अभी तक जितने उम्मीदवारों ने नामांकन किया है उनमें से 23 दागी हैं. इन दागी प्रत्याशियों पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसकी जानकारी खुद प्रत्याशियों ने अपने चुनावी हलफनामे में दिया है.
आपराधिक मुकदमे वाले बीजेपी नेताओं में सुरेश खन्ना, संगीत सोम, डॉक्टर धर्मपाल सिंह, सोमेंद्र सिंह तोमर और मृगांका सिंह समेत 23 नाम शामिल हैं.
26 जनवरी तक समाजवादी पार्टी के जितने प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है उनमें से 18 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
आपराधिक मामले वाले सपा प्रत्याशियों में कैराना के नाहिद हसन. सरधना के अतुल प्रधान, किठौर से शाहिद मंजूर समेत 18 नाम हैं. नाहिद हसन तो जेल में ही हैं. वह जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं.
बात बहुजन समाज पार्टी का करें तो इसके जितने प्रत्याशियों ने नामांकन किया है उनमें से 16 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -