UP Richest Female MLA: यूपी की सबसे अमीर महिला विधायक हैं पक्षलिका सिंह, राजघराने से रखती हैं संबंध
बीजेपी की विधायक रानी पक्षालिका सिंह यूपी में बाह विधानसभा सीट से जीतकर सदन पहुंची हैं. पक्षलिका सिंह सपा सरकार में मंत्री रहे राजा अरिदमन सिंह की पत्नी हैं. पहले इनका परिवार मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ था. लेकिन 2017 में पक्षलिका सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरानी पक्षलिका सिंह यूपी की सबसे अमीर महिला विधायक हैं. 2017 में उन्होंने चुनाव आयोग जो अपना हलफनामा दिया था उसमें बताया था कि उनके पास करीब 58 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति है.
संपत्ति के मामले में यूपी के सिर्फ दो विधायक ही रानी पक्षलिका से ज्यादा अमीर हैं. पहले नंबर पर हैं बसपा के विधायक गुड्डू जमाली हैं और दूसरे पर चिल्लूपार विधायक विनय शंकर तिवारी.
पक्षलिका सिंह ने अपने हलफनामे में ये भी बताया था कि उनके पति और खुद के पास कुल 132 हथियार हैं. इनमें डीबीबीएल गन, पिस्टल, कार्बाइन, तलवार,चाकू, खंजर और छुरे जैसे हथियार शामिल हैं.
रानी पक्षलिका सिंह भदावर रियासत से संबंध रखती हैं. यह इलाका चंबल के बीहड़ में पड़ता है इसलिए पक्षलिका सिंह को उनके क्षेत्र में लोग बीहड़ की रानी भी कहते हैं.
पक्षलिका सिंह 2017 में पहली बार विधायक बनी थीं. इससे पहले वह 2012 के यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ी थीं जीत नहीं पाई थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -