Republic Day 2022: राजपथ पर बाइकसवार जांबाजों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, देखकर दबा लेंगे दांतों तले उंगलियां
Republic Day 2022 : गणतंत्र दिवस पर निकलने वाली परेड में हर चीज लोगों का ध्यान आकर्षित करती है. चाहे बात राज्यों की झांकी की हो या फिर एयरफोर्स द्वारा आकाश में लड़ाकू विमानों के साथ किए गए करतब हों. इन सबमें एक चीज जो सबसे ज्यादा रोमांचित करती है, जिसे देखकर लोग दांतों तले उंगलियां दबाए रह जाते हैं, वो बीएसएफ के जांबाजों द्वारा बाइक पर किया गया स्टंट है. 73वें गणतंत्र दिवस पर भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. चलिए देखते हैं कुछ झलकियां.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखास संदेश देने वाली इस तस्वीर में आप देखेंगे कि कैसे बीएसएफ की एक महिला सैनिक बाइक पर उल्टा बैठी है. वह उल्टा बैठकर ही बाइक चला रही हैं. उसने अपने दोनों हाथों से एक बैनर ऊपर उठा रखा है. इस बैनर में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का स्लोगन लिखा है.
बाइक को बनाया टावर: इस फोटो में आप देखेंगे कि बीएसएफ की कई महिलाकर्मी एक ही बाइक पर एक के बाद एक करके खड़ी हैं. उन्होंने बाइक पर सीढ़ी भी लगा रखी है. कुछ महिलाकर्मी उस सीढ़ी के सहारे ही ऊपर तक खड़ी हैं. बाइक को इन्होंने टावर बना दिया है.
गजब का संतुलन: इस तस्वीर में आपको ऐसा स्टंट दिखेगा जिसे देखकर काफी हैरानी होगी. इसमें बाइक पर कई जवान हैं. एक जवान अगले पहिये के आगे आधे से ज्यादा बॉडी को लटकाए हुए है. ड्राइवर भी बिना देखे और दोनों हाथ छोड़े बाइक चला रहा है. फट्टे पर भी कई लोग बैठे हैं.
खड़े होकर ड्राइविंग : इस फोटो में भी काफी रोमांचक चीजें दिखाई देती हैं. आप देखेंगे कि कैसे दो बाइक पर बीएसएफ के जवान काफी देर तक खड़े हैं और बाइक चल रही है. उनके खड़े होकर बाइक चलाने से दर्शक भी रोमांचित हो जाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -