Budget 2021 पर जनता की राय, महंगाई से लेकर इनकम टैक्स को लेकर जानें क्या कहा?
क्या बजट संदेश था कि जान है तो जहान है, इस सवाल का 62.5 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया. 24.7 फीसदी लोगों ने नहीं में और 12.8 फीसदी लोगों ने कहा कि वे कुछ कह नहीं सकते.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बजट से महंगाई बढ़ेगी या कम होगी, इस सवाल के जवाब में 60 फीसदी लोगों ने कहा कि इससे महंगाई बढ़ेगी. 25 फीसदी लोगों ने कहा कि इससे महंगाई कम होगी. वहीं 12 फीसदी लोगों ने कहा कि महंगाई ऐसी ही रहेगी और 3 फीसदी लोगों ने कहा कि कह नहीं सकते.
क्या मिडिल क्लास ने बजट से ज्यादा उम्मीदें की हुई थीं, इसका 60.9 फीसदी लोगों ने हां में, 26.5 फीसदी लोगों ने नहीं में और 12.6 फीसदी ने कुछ कह नहीं सकते में जवाब दिया.
इनकम टैक्स में बदलाव ना होने से निराशा हुई, 44.2 फीसदी लोगों ने हां में, 40.7 फीसदी लोगों ने नहीं में और 15.2 फीसदी लोगों ने कुछ कह नहीं सकते में जवाब दिया.
बजट की घोषणा के बाद एबीपी न्यूज़ ने जनता की नब्ज टटोली. एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ मिलकर एक स्नैप पोल किया और बजट पर जनता की राय समझने की कोशिश की. इसमें 1200 लोगों से बात की गई है. ये पोल वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन के बजट भाषण के तुरंत बाद किया गया. लोगों से सवाल किया गया कि नाराज किसान बजट की घोषणाओं से खुश होगा. इस सवाल के जवाब में 40.2 फीसदी लोगों ने हां कहा. 40.9 फीसदी लोगों ने नहीं में जवाब दिया. वहीं 18.9 फीसदी लोगों ने कहा कि वे कुछ नहीं कह सकते.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -