Lockdown: घर से निकलने से पहले इन तस्वीरों को देख लें, वरना भुगतनी पड़ सकती है सज़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरें को देखते हुए कल पूरे देश को अगले 21 दिनों के लिए लॉकडाऊन करने का एलान कर दिया. पीएम मोदी के इस एलान से पहले ही कई राज्यों और कुछ जिलों में राज्य सरकारों ने लॉकडाऊन करने की घोषणा कर दी थी और कई जगहों पर कर्फ्यू भी लगा दिया था. बावजदू इसके लोग बिना मतलब घर से निकले और उनको पुलिस की तरफ से दी गई सज़ा भुगतनी पड़ी. देखें तस्वीरे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसड़कों पर निकले कुछ युवाओं से पुलिस ने दंडबैठक कराई.
कई जगह पुलिस ने सड़कों पर निकले युवाओं को मुर्गा भी बनाया.
वहीं, यूपी के कानपुर में पुलिस ने दो दोस्तों को एक दूसरे के काम पकड़वाकर दंड बैठक कराई.
इस दौरान पुलिसवालों ने बाईकवालों पर जमकर लाठियां बांझी.
कई जगह पुलिसवालों लोगों को चेतावनी देते हुए भी नज़र आए.
देश के कई हिस्सों में बाईकसवारों को पुलिस ने कड़ी सज़ा दी.
कानून का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कल खूब लाठियां बरसीं.
कई जगह लोग पुलिसवालो से उलझते भी नज़र आए.
पुलिस हर आते जाते गाड़ी चालक से उसके घर से बाहर निकलने का कारण भी पूछ रही है.
पुलिस ने कई राज्यों की सीमाओं को भी सील कर दिया है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -