Dimple Yadav vs Aparna Yadav: राजनीति और घर में अपर्णा से सीनियर हैं डिंपल यादव, लेकिन इस मामले में हैं देवरानी से पीछे
मुलायम सिंह यादव के कुनबे में दूसरे सदस्यों की तरह उनकी दोनों बहुएं भी राजनीति में हैं. डिंपल यादव मुलायम सिंह के बड़े बेटे अखिलेश यादव की पत्नी हैं तो वहीं अपर्णा यादव उनके छोटे बेटे प्रतीक की पत्नी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिश्ते में डिंपल यादव अपर्णा की जेठानी लगती हैं. अपर्णा के पति प्रतीक अखिलेश के सौतेले भाई हैं. दरअसल प्रतीक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे हैं.
राजनीति की बात करें तो वहां भी डिंपल अपर्णा से सीनियर हैं. डिंपल यादव ने 2009 में राजनीति में कदम रखा था. वहीं अपर्णा यादव का पॉलिटिकल डेब्यू साल 2017 में हुआ था.
संपत्ति के मामले में भी डिंपल यादव अपर्णा से बहुत आगे हैं. 2019 में डिंपल ने जो हलफनामा दिया था उसमें बताया था कि उनके पास उनके नाम पर करीब 13 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
अपर्णा यादव ने 2017 में बताया था कि उनके नाम पर करीब 3 करोड़ रुपये की चल और 12 लाख 50 हजार रुपये की अचल संपत्ति है.
खेतों के मामले में अपर्णा यादव अपनी जेठानी डिंपल से आगे हैं. अपर्णा यादव ने बताया था कि उनके नाम पर दो खेत हैं. पति प्रतीक के पास भी दो खेत हैं. इनकी कुल कीमत तब अपर्णा ने करीब 45 लाख रुपये बताई थी. बात डिंपल यादव की करें तो उनके नाम पर कोई भी खेत नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -