UP Politicians Who Educated From Same University: राजा भैया से डिंपल यादव तक, एक ही यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं यूपी के ये नेता
लखनऊ विश्वविद्यालय देश के बड़े शिक्षण संस्थानों में शामिल है. इस संस्थान ने कई क्षेत्र के चर्चित लोगों को शिक्षा दी है. देश-प्रदेश के कई राजनेता भी यहां से पढ़े हैं. आइए डालते हैं यूपी के उन कुछ चर्चित नेताओं पर एक नजर जिन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिवपाल यादव यूपी के बड़े नेता हैं. वह कई बार सपा सरकार में मंत्री भी रहे हैं. शिवपाल ने लखनऊ विश्वविद्यालय से फिजिकल एजुकेशन में बैचलर डिग्री ली है.
अखिलेश यादव की पत्नी और समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने भी लखनऊ विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है. डिंपल यादव ने साल 1998 में यहां से बी.कॉम की डिग्री ली है. बता दें कि डिंपल यादव दो बार लोकसभा सांसद भी रह चुकी हैं.
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया प्रतापगढ़ में भदरी रियासत से संबंध रखते हैं. राजा भैया कुंडा विधानसभा सीट से निर्दलीय ही चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचते रहे हैं. राजा भैया ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री ली है.
धनंजय सिंह बसपा से लोकसभा सांसद रहे हैं. वह जौनपुर की रारी विधानसभा से विधायक भी रहे हैं. धनंजय सिंह का नाम प्रदेश के बाहुबली नेताओं में शुमार है. धनंजय ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से साल 1995 में बीए किया है.
स्वाति सिंह योगी आदित्यनाथ की यूपी सरकार में मंत्री हैं. वह 2017 में पहली बार चुनाव लड़ीं, जीतीं और फिर मंत्री भी बन गईं. स्वाति सिंह ने लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलएम की पढ़ाई की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -