Raja Bhaiya के तालाब में मिले थे नर कंकाल, कुंडा विधायक ने खुद बताया किसके थे वो
यूपी के कुंडा से विधायक राजा भैया की छवि एक बाहुबली के तौर पर प्रचारित है. हालांकि वह खुद इस बात से इनकार करते हैं. राजा भैया पूरे यूपी में तब ज्यादा चर्चा में आ गए थे जब उनके तालाब से नर कंकाल मिले.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूरा मामला साल 2003 का है. तब मायावती यूपी की सीएम थीं. राजा भैया की कोठी और तालाब की तलाशी ली गई. तब ये कहा गया था कि राजा भैया के तालाब से नर कंकाल मिले हैं.
हाल ही में राजा भैया से उनके तालाब से नर कंकाल मिलने पर सवाल किया गया. उन्होंने अपने जवाब में बताया कि कहां से आए थे वो नर कंकाल.
बकौल राजा भैया- तालाब के पास ही गंगा नदी है. जो गरीब अंतिम संस्कार का खर्च नहीं उठा पाते वो लोग गंगा में ही पार्थिव शरीर को बहा देते हैं.
राजा भैया ने आगे कहा था कि गंगा नदी का रास्ता बदलता रहता है. ऐसे में गंगा जी के पास बालू में कोई ना कोई हड्डी या नर कंकाल मिल ही जाएगा. अभी भी मिल जाएगा. ये कोई ऐसी दुर्लभ चीज नहीं है.
राजा भैया ने अपने ऊपर लगे वैसे आरोपों को खारिज करते हुए ये भी कहा था कि छापा मारने वाले हमको फंसाने के लिए हड्डियां ले आए. वो पूरी तरह से तमाशा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -