पहले मिस्र की प्राचीन पोशाक पहन खिंचवाई पिरामिड के सामने हॉट फोटो, हुई गिरफ्तार, अब सिगरेट पीते हुए इस मॉडल की तस्वीर वायरल
मिस्र की मशहूर मॉडल सलमा अल-शिमी अपने कातिलाना अंदाज के लिए जानी जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppJaihind@2024 बता दें कि पहले सलमा अल-शिमी की एक इंस्टाग्राम पोस्ट जमकर वायरल हुई थी, जिसमें उन्होंने पिरामिड के सामने हॉट अंदाज में फोटो क्लिक कराया था. हालांकि, इस बार उन्होंने सिगरेट का धुआं छोड़ते हुए फोटो शूट करवाया है.
सलमा अल-शिमी ने नए पोस्ट में फ्लोरल प्रिंट का एक कपड़ा पहन रखा है. जिसमें वो काफी सुंदर दिख रही हैं और सिगरेट को धुएं को मुंह से बाहर निकाल रही हैं.
हाल ही में सलमा अल-शिमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट अपलोड की है. जिसमें वो काफी खूबसूरत नजर आ रही है.
वायरल पोस्ट में सलमा अल-शिमी एक पंखा लेकर खड़ी हैं जो एक जापानी पंखा है.
साइड लुक में पोज देते हुए सलमा अल-शिमी गजब का कहर ढा रही है. बता दें कि ये अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं.
सलमा अल-शिमी पर ब्लू रंग का कपड़ा काफी जच रहा है. इसमें उनकी खूबसूरती को चार चांद लग गए हैं.
ये वो एक तस्वीर है जो पिछले साल वायरल हुआ था, जिसमें मिस्त्र की खूबसूरत मॉडल सलमा अल-शिमी सफेद रंग के कपड़े पहन कर पिरामिड के सामने खड़े होकर फोटो शूट कराया था।
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -