Farooq Abdullah Love Story: लंदन के हॉस्पिटल में नर्स पर दिल हार बैठे थे फारूक अब्दुल्ला, रोचक है लव स्टोरी
फारूक अब्दुल्ला भारतीय राजनीति का जाना-माना नाम है. उनके परिवार की तीन पीढ़ियों के सदस्य जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. फारूक अब्दुल्ला जितने जटिल राजनेता हैं उनकी निजी जिंदगी भी उतनी ही रोचक है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफारूक अब्दुल्ला के परिवार में सर्वधर्म समभाव की झलक दिखती है. दरअसल अब्दुल्ला खुद मुसलमान हैं तो उनकी पत्नी मौली ईसाई और दामाद सचिन पायलट हिंदू.
फारूक अब्दुल्ला और मौली ने लव मैरिज की है. मौली मूल रूप से लंदन की रहने वाली हैं. साल 1967 में दोनों ने शादी रचाई थी.
फारूक अब्दुल्ला जयपुर से एमबीबीएस करने के बाद मेडिकल प्रैक्टिस के लिए लंदन गए. वहीं पर उनकी मुलाकात मौली से हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस हॉस्पिटल में वह प्रैक्टिस कर रहे थे मौली वहीं पर नर्स थीं.
नर्स मौली से पहली मुलाकात में ही फारूक अब्दुल्ला अपना दिल हार बैठे थे. मुलाकातों का सिलसिला आगे बढ़ा और प्यार भी परवान चढ़ा. दोनों ने अपने परिवारों की रजामंदी ली और शादी कर ली.
बता दें कि फारूक अब्दुल्ला और मौली की 4 संतान हैं. तीन बेटियां और एक बेटे. बेटियों के नाम साफिया, हिना और सारा हैं तो बेटे का नाम उमर अब्दुल्ला है.
उमर अब्दुल्ला भी जम्मू कश्मीर के सीएम बने. सारा अब्दुल्ला की शादी सचिन पायलट से हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -