एक्सप्लोरर
Biggest Victories By Margin: कोई लगभग सात लाख तो कई छह लाख, सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव जीत संसद पहुंचे हैं ये नेता
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/cc16678fb68ddf66816a03326fdff93c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सीआर पाटिल, सुभाष चंद्रा
1/5
![मौजूदा लोकसभा में सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीतकर संसद पहुंचने वाले सांसद का नाम है सीआर पाटिल. पाटिल गुजरात की नवसारी सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे. उन्होंने कांग्रेस के धर्मेश पटेल को 6 लाख 89 हजार 668 वोटों से हराया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/919a398282d7a276cf92bfcfdf52268be3223.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मौजूदा लोकसभा में सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीतकर संसद पहुंचने वाले सांसद का नाम है सीआर पाटिल. पाटिल गुजरात की नवसारी सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे. उन्होंने कांग्रेस के धर्मेश पटेल को 6 लाख 89 हजार 668 वोटों से हराया था.
2/5
![सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीतने वाले सांसदों में दूसरा नाम है संजय भाटिया का. संजय भाटिया बीजेपी सांसद हैं. वह हरियाणा में करनाल से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं. 2019 में संजय भाटिया ने कांग्रेस के कुलदीप शर्मा को 6 लाख 56 हजार 142 वोटों से हराया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/f139960dcc2690a388ac2d249711de6bab80f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीतने वाले सांसदों में दूसरा नाम है संजय भाटिया का. संजय भाटिया बीजेपी सांसद हैं. वह हरियाणा में करनाल से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं. 2019 में संजय भाटिया ने कांग्रेस के कुलदीप शर्मा को 6 लाख 56 हजार 142 वोटों से हराया था.
3/5
![तीसरे पायदान पर हैं कृष्णपाल गुर्जर. यह भी बीजेपी से हैं. भाजपा सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना को 6 लाख 38 हजार 239 वोटों से हराया था. गुर्जर हरियाणा की फरीदाबाद से सांसद हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/9f7bcf1e58d3ac05682f34a2146918f255b73.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तीसरे पायदान पर हैं कृष्णपाल गुर्जर. यह भी बीजेपी से हैं. भाजपा सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना को 6 लाख 38 हजार 239 वोटों से हराया था. गुर्जर हरियाणा की फरीदाबाद से सांसद हैं.
4/5
![इस लिस्ट में चौथा नाम है राजस्थान में भीलवाड़ा से सांसद सुभाष चंद्र का. सुभाष चंद्र बीजेपी के टिकट पर लड़े थे. लह कांग्रेस के रामपाल शर्मा को 6 लाख 12 हजार वोटों से हरा कर संसद पहुंचे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/e1f8b50fbfb1834375cd82a52c6869e78835e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में चौथा नाम है राजस्थान में भीलवाड़ा से सांसद सुभाष चंद्र का. सुभाष चंद्र बीजेपी के टिकट पर लड़े थे. लह कांग्रेस के रामपाल शर्मा को 6 लाख 12 हजार वोटों से हरा कर संसद पहुंचे हैं.
5/5
![पांचवें पायदान पर हैं बीजेपी की रंजनबेन भट्ट. रंजनबेन गुजरात में वडोदरा से सांसद चुनी गई हैं. 2019 में उन्होंने कांग्रेस के प्रशांत पटेल को 5.89 लाख वोटों से हराया था. रंजनबेन सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीतने वाली महिला सांसद हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/060511e440bcdf7e8b3a6174e47e0372204a1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पांचवें पायदान पर हैं बीजेपी की रंजनबेन भट्ट. रंजनबेन गुजरात में वडोदरा से सांसद चुनी गई हैं. 2019 में उन्होंने कांग्रेस के प्रशांत पटेल को 5.89 लाख वोटों से हराया था. रंजनबेन सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीतने वाली महिला सांसद हैं.
Published at : 27 Dec 2021 04:53 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion