UP Female Polticians Arms Collection: हथियारों के मामले में यूपी में सबसे आगे हैं रानी पक्षलिका सिंह, जानिए इन महिला नेताओं के पास हैं कौन-कौन से हथियार
यूपी में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. देश के सबसे बड़े राज्य में तमाम महिलाएं भी राजनीति में है. इनमें से कई विधानसभा और लोकसभा तक भी पहुंचीं. आइए जानते हैं यूपी की कुछ चर्चित महिला नेता कौन-कौन से हथियार रखती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहथियारों के मामले में आगरा में बाह सीट से विधायक रानी पक्षलिका सिंह सबसे आगे हैं. उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में बताया था कि उनके पास एनपीबी राइफल, पिस्टल और डीबीबीएल गन समेत कुल 132 हथियार हैं. इनमें छुरे, तलवार और खंजर जैसे हथियार भी शामिल हैं.
राजकुमारी रत्ना सिंह प्रतापगढ़ से तीन बार कांग्रेस की सांसद रही हैं. अब वह बीजेपी में हैं. उन्होंने चुनाव आयोग को बताया था कि उनके पास .04 बोर राइफल, कार्बिना राइफल और 32 बोर की एक रिवाल्वर है.
कांग्रेस के टिकट पर दो बार अमेठी शहर से विधायक चुनी जाने वालीं अमीता सिंह के पास एक राइफल, एक डीबीबीएल गन और एक पिस्टल है.
सुशीला सरोज समाजवादी पार्टी की चर्चित नेता हैं. सुशीला सरोज ने बताया था के उनके पास एक डीबीबीएल गन, एक रिवॉल्वर और एक राइफल है.
प्रतापगढ़ के रामपुर खास से कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी की बेटी है. उनके पास सवा लाख रुपये के कीमत की पिस्टल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -