Jammu Tunnel Collapse: जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर टनल का एक हिस्सा ढहने से 10 लोग फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, देखें PHOTOS
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाई जा रही चार लेन की सुरंग का एक हिस्सा देर रात ढह गया जिसके चलेत 10 लोग सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं तो वहीं अब तक 3 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअधिकारियों ने बताया कि तीन लोगों को बचा लिया गया है और 10 लोग अब भी सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि खूनी नाले में सुरंग के आगे का एक छोटा हिस्सा जांच के दौरान ढह गया. उन्होंने बताया कि पुलिस और सेना ने संयुक्त बचाव अभियान तुरंत शुरू कर दिया.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, निकाले गए तीन लोगों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है जहां एक- विष्णु गोला (33) झारखंड को उन्नत उपचार के लिए जीएमएस जम्मू रेफर कर दिया गया है.
अधिकारी ने कहा, रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है, इसमें और समय लगने की संभावना है क्योंकि फंसे हुए लोगों तक पहुंचने के लिए जगह बनाने के लिए रॉक ब्रेकर का इस्तेमाल किया जा रहा है.
वहीं, जानकारी के मुताबिक, जो 10 लोग लापता बताये जा रहे हैं उनमें जादव रॉय (23), गौतम रॉय (22), सुधीर रॉय (31), दीपक रॉय (33), परिमल रॉय (38) पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. वहीं, शिव चौहान (26) असम के हैं. नवराज चौधरी (26) और कुशी राम (25), दोनों नेपाल से हैं और मुजफ्फर (38) और इसरत (30), दोनों स्थानीय हैं.
अधिकारी के मुताबिक, “सुरंग की लंबाई केवल 3 मीटर के आसपास है और ये लापता लोग इसके अंदर हैं या सुरंग क्षेत्र के बाहर इसकी जानकारी नहीं है. चारों तरफ मलबा है. दम घुटने की भी संभावना है. उन्होंने कहा, बचाव अभियान देर रात 12 बजे से चल रहा है और ये एक नाजुक अभियान है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -