Photos: …जब 21 साल पहले सीएम मोदी ने थमाई थी हाथ में शील्ड, मेजर बनकर करगिल में पीएम मोदी से मिला वो बच्चा, देखिए तस्वीरें
सैनिक स्कूल का वो बच्चा अब मेजर बन चुका है और करगिल में तैनात है. इस मौके पर मेजर अनिल ने वो तस्वीर भी दिखाई जिसमें सीएम मोदी उन्हें बच्चा रहते हुए शील्ड पकड़ा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये फोटो तब का है जब अनिल मेजर नहीं थे और गुजरात के एक सैनिक स्कूल में पढ़ते थे.
दीपावली के मौके पर पीएम मोदी ने करगिल में तैनात सैनिकों के साथ मुलाकात की. सैनिकों ने उन्हें देशभक्ति से भरे हुए गीत भी सुनाए.
सैनिकों के साथ दिवाली मनाने के लिए पीएम मोदी सोमवार को करगिल पहुंचे. जवानों के बीच पहुंचकर पीएम काफी खुश नजर आए. उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा, 'मेरे लिए तो मेरा परिवार आप ही सब हैं.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सशस्त्र बलों के जवानों के बीच गए. यहां उन्होंने जवानों के हथियार देखे और उन्हें अपने हाथों में लेकर निशाना साधने की कोशिश की.
आपके बीच आकर मेरी दीपावली की मिठास और बढ़ जाती है, मेरी दीपावली आप सब हैं आप से ही इस देश में प्रकाश है और आपके बीच का यही प्रकाश अभी से लेकर अगली दिवाली तक मेरा पथ प्रशस्त करता रहेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, दिवाली का मतलब 'आतंक के अंत के साथ उत्सव का त्योहार' होता है और करगिल ने इसे संभव बनाया है.
उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान के साथ एक भी लड़ाई ऐसी नहीं हुई है जहां कारगिल ने विजय ध्वज न फहराया हो.
पीएम मोदी बोले कि एक राष्ट्र तब अमर होता है जब उसकी संतानों को, उसके वीर बेटों और बेटियों को अपने सामर्थ्य पर परम विश्वास होता है.
सैनिकों के साथ दिवाली मनाने के लिए करगिल यात्रा पर गए प्रधानमंत्री ने सेना के जवानों संग वंदे मातरम गीत भी गाया. इसके लिए एक विशेष आयोजन किया गया था जिसमें पीएम ने भी गाना गाया.
प्रधानमंत्री मोदी के करगिल में दिवाली समारोह में शामिल होने पर सशस्त्र बलों के सदस्यों द्वारा 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए गए. पीएम मोदी ने भी सैनिकों की हौसला अफजाई की.
उन्होंने कहा, हम सिविलियन लोगों की दिवाली… हमारी आतिशबाजी अलग होती है और आपकी आतिशबाजी भी अलग और धमाके भी अलग होते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -