New Year Weather Forecast: फ्रीज हो गया यूपी, बिहार-हरियाणा, दिल्ली-NCR में छाया कोहरा, पारा 3 डिग्री तक डाउन
उत्तर प्रदेश और बिहार में सर्द हवाओं और घने कोहरे का प्रकोप जारी है. इन राज्यों के कई हिस्सों में सुबह और रात के समय कोहरा छाया रहता है जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो रहा है. खासकर ग्रामीण इलाकों में ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरियाणा और पंजाब में भीषण ठंड का आलम है. हरियाणा के नारनौल में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया जबकि हिसार और सिरसा जैसे इलाकों में भी ठंड का प्रकोप रहा. पंजाब के बठिंडा में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
राजस्थान में उत्तरी हवाओं की वजह से ठंड काफी बढ़ गई है. जयपुर, अजमेर, सीकर, और उदयपुर जैसे इलाकों में सुबह घने कोहरे की वजह से दृश्यता कम हो गई है. जयपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया जबकि बाकी जिलों में शीतलहर से जनजीवन प्रभावित हुआ.
झारखंड में आने वाले दिनों में तापमान में तीन से पांच डिग्री की गिरावट की संभावना है. राज्य के उत्तरी हिस्सों में घना कोहरा छाने और शुष्क मौसम रहने की उम्मीद है. रांची और आसपास के क्षेत्रों में नए साल का स्वागत सर्द हवाओं के बीच हुआ.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीतलहर का प्रभाव जारी है. मेरठ, आगरा, और सहारनपुर जैसे इलाकों में ठंड बढ़ गई है. सुबह और शाम के समय कोहरा छाया रहता है जिससे सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है.
दिल्ली सहित उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में कोहरे का प्रभाव है. घने कोहरे की वजह से सुबह की दृश्यता कम हो रही है जिससे यातायात पर असर पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक कोहरा बना रहेगा.
ठिठुरन वाली ठंड से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं और लोग अलाव व गर्म कपड़ों के सहारे ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -