ठंड से पहले कहर ढाएगी बारिश, 5 राज्यों में ला देगी ठिठुरन, जानें उत्तर भारत में कब बदलेगा मौसम
दिल्ली में हाल के समय में मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं आने वाला है. अगले एक सप्ताह में तापमान में किसी बड़ी गिरावट की संभावना नहीं है. दिल्ली में 27 अक्टूबर के बाद दिल्ली के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी. नवंबर की शुरुआत में ठंड का अनुभव होने लगेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो यहां पर कई जिलों में न्यूनतम तापमान 20℃ से भी नीचे लुढ़क गया है. जिस वजह से कई जिलों में ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में भी अक्टूबर महीने के अंत तक सर्दी पड़ने लगेगी.
बिहार में अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. यहां पर तापमान में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. राज्य के अधिकांश जिलों में अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट की संभावना है.
वहीं, मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर में वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है. यहां पर हल्की-हल्की बारिश हो सकती है.
झारखंड कई जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. खूंटी, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, हज़ारीबाग, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, साहेबगंज, गोड्डा, पाकुड़, दुमका, देवगढ़, जामताड़ा, पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में वज्रपात और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान बारिश होने की संभावना भी है.
मौसम विभाग ने तमिलनाडु के सभी जिलों में वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, यहां पर हल्की-हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने कर्नाटक के बेलगाम, धारवाड़, गदग, बेल्लारी, उत्तर कन्नड़, हावेरी, दावणगेरे, चित्रदुर्ग, तुमकुर और उडुपी में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -