Weather Update: दिल्ली-NCR सहित इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, अगले 48 घंटों में बदल जाएगा मौसम, पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
अगर दिल्ली के मौसम की बात करें तो दो दिन बाद दिल्ली के तापमान में गिरावट आएगी और ठंड भी बढ़ जाएगी. रविवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, सोमवार को बारिश हो सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग के अनुसार, उत्तरोत्तर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव सतही होने के चलते दिल्ली- एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है. इस वजह से अगले 48 घंटों के दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की सकती है.
अगर उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो यहां 48 घंटे के बाद शीतलहर का लहर का कहर देखने को मिल सकता है. पूर्वी यूपी के गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र सहित कई इलाकों कोहरा छाया रह सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, 21 दिसंबर को बिहार के सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज और भागलपुर के जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ है. इस वजह से इन जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब की स्थिति के प्रभाव से 21-23 दिसंबर के दौरान बिहार के पूर्वी भाग में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं.
मध्य प्रदेश में भी 25 दिसंबर के बाद मौसम में बदलाव हो सकता है. मौसम विभाग ने ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुर कला, छतरपुर, टीकमगढ़, छतरपुर और निवाड़ी जिले में कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है.
राजस्थान में भी कोल्ड वेव का असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने गंगानगर, चूरू, नागौर, सीकर, हनुमानगढ़ और झुंझुनू में आज कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है.
हरियाणा में भी कड़ाके की सर्दी हो रही है.हरियाणा के भिवानी, फरीदाबाद, गुरूग्राम, हिसार, करनाल समेत कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -