दिल्ली में क्या आज होगी जमकर बारिश? इन राज्यों में अलर्ट जारी, पढ़िए देशभर के मौसम का हाल
दिल्ली में मौसम शुष्क बना हुआ है. इस सप्ताह बारिश की संभावना नहीं है. दिसंबर की शुरुआत में न्यूनतम तापमान 10°C से ज्यादा दर्ज किया गया जो सामान्य से 1°C ज्यादा है. मौसम विभाग ने इस सप्ताह मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की बात कही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्काईमेट वेदर के अनुसार दिल्ली में दिसंबर के अंत में बारिश की संभावना है. हालांकि इस सप्ताह बारिश की कोई संभावना नहीं है. 7-8 दिसंबर को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते बादल छा सकते हैं, लेकिन बारिश की उम्मीद नहीं है.
उत्तर प्रदेश में ठंड और घने कोहरे का असर बढ़ रहा है. 15 दिसंबर के बाद ठंड में इजाफा होने की संभावना है. गुरुवार (5 दिसंबर) से पछुआ हवाएं चलने के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है. दिन में धूप से थोड़ी राहत रहेगी.
बिहार के 15 जिलों में कोहरे और ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और अन्य जिलों में 4-6 दिसंबर के बीच ठंड बढ़ने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 10-14°C के बीच रहेगा और घना कोहरा रात और सुबह के समय छाया रहेगा.
झारखंड में तापमान लगातार गिर रहा है. रांची समेत पूरे राज्य में रात में शीत लहर जैसी स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने इस सप्ताह ठंड में इजाफा होने और न्यूनतम तापमान में 3-5°C की गिरावट का अनुमान लगाया है.
केरल, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. साथ ही तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी बारिश हो सकती है.
उत्तर आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण कोंकण, गोवा, विदर्भ और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. इन क्षेत्रों में मौसम थोड़ा ठंडा और नमी युक्त रहेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -