Weather Update: उत्तर भार में न्यू ईयर के जश्न में कोहरा बनेगा विलेन! साल के आखिरी दिन यूपी में पारा 3 डिग्री, भीषण ठंड से कांप रहा दिल्ली-NCR
राजस्थान में तापमान में भारी गिरावट देखी गई. जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर और चूरू जैसे शहरों में घना कोहरा छाया रहा. सिरोही का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जबकि जयपुर में ये 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शीतलहर के चलते यहां जनजीवन प्रभावित हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश और बिहार में भी शीतलहर ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. यूपी में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक गिर गया है जबकि बिहार के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है. ठंड और कोहरे ने यहां के लोगों के जीवन को कठिन बना दिया है.
झारखंड में भी ठंड का प्रकोप गंभीर बना हुआ है. बारिश और तापमान में गिरावट की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठिठुरन वाली सर्दी की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर को उत्तर भारत के कई हिस्सों में घना कोहरा छाने और शीतलहर जारी रहने की संभावना है. तापमान में और गिरावट की आशंका है जिससे ठंड का असर और बढ़ सकता है.
कश्मीर के गुलमर्ग और पहलगाम में बर्फबारी और शीतलहर से हाड़ कंपाने वाली ठंड का दौर जारी है. गुलमर्ग में तापमान हिमांक से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया जबकि घाटी के बाकी हिस्सों में स्थिति थोड़ी बेहतर रही.
उत्तर भारत के ज्यादातर क्षेत्रों में ठंड और कोहरे ने सामान्य जीवन को बाधित कर दिया है. यातायात प्रभावित हो रहा है, स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम हो रही है. ठंड के इस प्रकोप से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों और हीटर का सहारा ले रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -