बारिश होगी, गर्मी पड़ेगी या बढ़ेगी सर्दी? दिवाली तक अगले 72 घंटे में क्या होगा, मौसम विभाग ने बताया
पूरे देश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. कई राज्यों में ठंड की आहट शुरू हो गई है. वहीं, कई राज्यों में दाना चक्रवात की वजह से बारिश हो सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर दिल्ली के मौसम कि बात करें तो दिन में यहां गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. हालांकि सुबह शाम गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आज भी दिल्ली में मौसम साफ रहेगा. इसके अलावा आने वाले 4 दिनों में राजधानी का मौसम ऐसा ही बना रहेगा.अब नवंबर में ही सर्दी बढ़ने के आसार दिख रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. आईएमडी के अनुसार, भदोही, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र में बहुत हल्की बारिश की संभावना है. वहीं,पश्चिमी यूपी मौसम शुष्क रहेगा.
बिहार में दाना चक्रवात का असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अररिया, गोपालगंज, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर में बादल छाए रह सकते हैं. कुछ जिलो में हल्की बारिश भी हो सकती है।
मध्य प्रदेश में भी मौसम साफ रहेगा. यहां पर भी दिन के समय गर्म का एहसास हो रहा है, जबकि रात के समय गुलाबी सर्दी पड़ती है.
राजस्थान में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट होगी. नवंबर से राज्य में ठंड का एहसास होने लगेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, आज ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है.
दक्षिण भारत के भी कई राज्यों में बारिश हो सकती है. केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में गरज के साथ बारिश हो सकती है. आज कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -