गिर गया पारा! आने वाली है ठंड, मौसम विभाग ने बता दिया यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली-NCR तक कब पड़ेगी जबरदस्त सर्दी
देश के लगभग सभी राज्यों से मानसून की विदाई हो गई है. पहाड़ों पर ठंड ने दस्तक दे दी है. अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में बद्रीनाथ धाम के साथ ही हेमकुंड में भी बर्फबारी हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 11 से 13 अक्टूबर तक साफ रहेगा. वहीं, 14 अक्टूबर के बाद से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं, 15 अक्टूबर के बाद राज्य में ठंड का दौर भी शुरू हो जाएगा.
उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि 11 और 12 अक्टूबर तक सूबे का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश में किसी भी प्रकार की कोई चेतावनी भी जारी नहीं हुई है. उत्तर प्रदेश में अक्टूबर महीने के अंत में ठंड पड़ने लगेगी.
बिहार के किसी भी जिले में आज बारिश की संभावना नहीं है. सभी जिलों में मौसम सामान्य बना रहेगा. अगले 4 से 5 दिनों तक तापमान में भी कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है.
झारखंड में कुछ भागों में बारिश हो सकती है. रांची में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान तापमान में भी गिरावट होगी.
अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में ही उत्तराखंड में शीतलहर ने दस्तक दे दी है. बद्रीनाथ धाम के आसपास की पहाड़ियों पर 10 अक्टूबर को हल्की बर्फबारी हुई. सिखों के पवित्र स्थल हेमकुंड साहिब में भी बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में पहाड़ों पर बारिश हो सकती है.
राजस्थान के कई जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार आज जयपुर, दौसा, अजमेर, टोंक, बारां, कोटा, बूंदी, झालावाड़, भीलवाड़ा, पाली, सिरोही, जालोर, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद जिलों में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार आज गोवा और कोंकण भारी बारिश हो सकती है. यहां पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 2 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी बारिश आसार है. यहां पर बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -