एक्सप्लोरर
Weather Update: अगले दो से तीन दिन सुहावना रहेगा मौसम, हल्की बारिश के बीच J&K में वोट डालेंगे मतदाता; जानें देशभर के वेदर का हाल
Weather Update: राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों कड़ी उमस के बाद अब मौसम सुहावना होने वाला है. मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक लगातार बारिश की संभावना जताई है.

दिल्ली एनसीआर समेत देश के इन राज्यों में होगी हल्की बारिश
1/9

राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बीते दो-तीन दिनों से कड़ी धूप छाई हुई थी. धूप के चलते तापमान भी बढ़ा हुआ था. लोग उमस से परेशान हो गए थे, लेकिन अब मौसम विभाग ने खुशखबरी दे दी है. अगले दो से तीन दिनों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है.
2/9

मौसम विभाग के मुताबिक न केवल दिल्ली बल्कि अन्य 10 राज्यों के लिए भी अगले दो से तीन दिनों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावनाएं जताई है. वहीं उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. बात जम्मू कश्मीर की करें तो यहां विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हो रही है, जहां जनता हल्की बारिश के बीच वोट डालने वाली है.
3/9

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज बुधवार को न केवल जम्मू कश्मीर बल्कि पहाड़ी राज्य उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
4/9

बात करें राजस्थान और गुजरात की तो यहां भी हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग द्वारा जताई गई है. गोवा, मराठवाड़ा, कोंकण और कर्नाटक के कुछ इलाकों में, लक्षद्वीप और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश के आसार जताए गए हैं.
5/9

राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बीते दो-तीन दिनों से कड़ी धूप छाई हुई थी. धूप के चलते तापमान भी बढ़ा हुआ था. लोग उमस से परेशान हो गए थे, लेकिन अब मौसम विभाग ने खुशखबरी दे दी है. अगले दो से तीन दिनों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है.
6/9

मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के अंदर कर्नाटक, केरल, दक्षिण उड़ीसा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़, कोंकण और गोवा में भी बारिश की संभावनाएं जताई है.
7/9

इसी कड़ी में अंडमान और निकोबार सहित सिक्किम हिमालय से लगे पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और उत्तर भारत जैसे दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, पंजाब में भी हल्की बारिश होगी.
8/9

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो वर्तमान में झारखंड और छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र में दबाव का क्षेत्र अब कमजोर होकर डिप्रेशन में तब्दील हो गया है, जो पश्चिम और उत्तर पश्चिम की ओर आगे बढ़ता जा रहा है. इसके कारण मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में बहुत से बहुत ज्यादा बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
9/9

जहां एक ओर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी है तो इसका असर दिल्ली एनसीआर के अलावा हरियाणा में भी देखने को मिलेगा. यहां पर अगले दो-तीन दिनों तक लगातार बारिश की संभावनाएं जताई गई है.
Published at : 18 Sep 2024 08:46 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
ऐस्ट्रो
बॉलीवुड
Advertisement
