Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
केजरीवाल के पैर छुए, मुस्कुराते हुए गले मिले, अब तय हो गई मान की शपथ की तारीख, देखिए तस्वीरें
पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की शानदार जीत के एक दिन बाद, उसके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभगवंत मान आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे. बृहस्पतिवार को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मान की केजरीवाल से यह पहली मुलाकात है. ‘आप’ नेता राघव चड्ढा भी बैठक में मौजूद थे.
आम आदमी पार्टी के पंजाब के CM उम्मीदवार भगवंत मान 16 मार्च को शपथ लेंगे. उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित किया है.
वे दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के साथ 13 मार्च को अमृतसर में रोड शो भी करेंगे. आप ने राज्य की 117 विधानसभा सीट में से 92 पर जीत दर्ज की है, मान ने धूरी सीट से 58,206 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की.
राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होने से पहले मान ने कहा था कि वह पंजाब चुनाव में पार्टी की जीत पर बधाई देने के लिए केजरीवाल से मिलेंगे.
मान ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के नवांशहर जिले में स्थित पैतृक गांव खटकर कलां में होगा.
पार्टी की शानदार चुनावी जीत पर मान ने कहा, ‘‘लोगों ने अहंकारी लोगों को हराया और उन्होंने आम लोगों को विजयी बनाया.’’
केजरीवालने मुलाकात के बाद कहा कि आज वे शपथ ग्रहण का न्यौता देने मेरे घर आए. मुझे पूरा भरोसा है कि भगवंत एक मुख्यमंत्री के तौर पर पंजाब के लोगों की हर उम्मीद को पूरा करेंगे.''
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -