राज्यसभा से संजय सिंह का निलंबन, खुले आसमान के नीचे विपक्षी सांसदों ने काटी रात, देखें तस्वीरें
विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा सांसद संजय सिंह को नियमों के उल्लंघन के कारण पूरे सेशन भर के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया. जिसके विरोध में वह संसद परिसर में ही विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस के घटक दलों के नेताओं के साथ धरने पर बैठ गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंडिया के घटक दलों के नेता पूरी रात धरने पर बैठे रहे. ये सभी नेता मानसून सत्र के पहले दिन से ही मणिपुर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संसद में बयान देने और मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं. इस मुद्दे पर हंगामे के कारण संसद के मानसून सत्र के पहले तीन दिन दोनों सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई.
विपक्ष के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सभी पार्टियों ने अपने नेताओं के बारी-बारी से धरना स्थल पर मौजूद रहने का पूरा खाका तैयार किया है. यह तय किया गया कि कौन-कौन से नेता किस-किस समय पर धरने में शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों में पूरी एकजुटता है. यह संजय सिंह के निलंबन के खिलाफ है. हम इस मांग को लेकर भी प्रदर्शन कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर के विषय पर संसद के भीतर बयान दें.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव ने कहा कि संजय सिंह को पूरे सत्र के लिए निलंबित करना बेहद दुखद है. उन्होंने कहा, संजय सिंह चेयर पर सिर्फ यह पूछने गए थे कि उनके नोटिस का क्या हुआ.
वहीं संजय सिंह ने अपने निलंबन पर एक तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा कि हर रात की सुबह होती है. उन्होंने कहा, पीएम मोदी को मणिपुर में हुई हिंसा पर संसद के दोनों सदनों में बयान देना ही होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -