PHOTOS: टीएमसी में शामिल हुए अभिजीत मुखर्जी, ममता बनर्जी को बताया सबसे विश्वसनीय धर्मनिरपेक्ष नेता
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे और कांग्रेस के पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी ने सोमवार को टीएमसी का दामन थाम लिया. उन्होंने कहा, “दीदी पश्चिम बंगाल में बीजेपी को रोकने में सफल रहीं. वह देश में सबसे विश्वसनीय धर्मनिरपेक्ष नेता हैं जो सांप्रदायिक बीजेपी से लड़कर उसे हरा सकती हैं. मैंने एक कांग्रेस को दूसरी में शामिल होने के लिए छोड़ा है. हमें पक्का भरोसा है कि भविष्य में हम पूरे भारत में बीजेपी खेमे को रोकेंगे.”
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘ममता बनर्जी जिंदाबाद’ के नारों के बीच लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने पार्टी में अभिजीत मुखर्जी का स्वागत किया.
अभिजीत मुखर्जी ने कहा, “मुझे किसी पद की लालसा नहीं है. मैं एक जमीनी कार्यकर्ता के तौर पर काम करता हूं, यह पार्टी पर है कि वह किस तरह मेरा उपयोग करती है. मेरे पास कांग्रेस में भी कोई पद नहीं था.”
तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि पार्टी को उम्मीद है कि अभिजीत मुखर्जी की राजनीतिक कुशाग्रता और दूरदर्शिता भविष्य में “बीजेपी मुक्त भारत” सुनिश्चित करने में हमारी मदद करेगी.
पार्थ चटर्जी ने कहा, “हम सांप्रदायिक, अलोकतांत्रिक और फासीवादी ताकतों के शिलाफ उनकी सेवाओं का उचित उपयोग करना चाहेंगे. वह प्रणब मुखर्जी के बेटे हैं जो कई मामलों में हमारे प्रेरणा स्रोत हैं. वह ऐसे राजनेता हैं जिनकी धर्मनिरपेक्ष और प्रगतिशील राजनीति में जड़ें काफी गहरी हैं.”
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -