ABP C Voter Survey: मोदी, योगी, राहुल और केजरीवाल...प्रधानमंत्री पद के लिए जनता का क्या है मूड? सर्वे में जानें
सर्वे में सवाल किया गया कि पीएम की पहली पसंद कौन है? इस पर सबसे ज्यादा लोगों ने मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिया. सर्वे के मुताबिक, 63 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी को पहली पसंद बताया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसर्वे में पीएम मोदी के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम आया. इसमें दावा किया गया कि 20 परसेंट लोगों ने राहुल गांधी को पीएम की पसंद बताया है.
एबीपी न्यूज के लिए किए गए सी वोटर के सर्वे में बीजेपी के नेता और यूपी के दो बार से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी नाम आया है. सर्वे में 6 फीसदी लोगों ने योगी आदित्यनाथ को पीएम पद की पसंद बताया.
सर्वे में पीएम मोदी, राहुल गांधी और योगी आदित्यनाथ के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लोगों ने पीएम पद की पसंद बताया. दो फीसदी लोगों ने कहा कि केजरीवाल हमारी पसंद हैं. वहीं 9 प्रतिशत लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने कि इन नेताओं में किसी को भी अपनी पसंद नहीं बताया.
सर्वे में दूसरा सवाल किया गया कि पीएम मोदी और राहुल गांधी में किसी एक को डायरेक्ट पीएम चुनना हो तो किसे चुनेंगे? इस पर 70 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी का नाम लिया.
सर्वे के मुताबिक, 25 प्रतिशत लोगों ने राहुल गांधी का नाम लिया. वहीं 3 फीसदी लोगों ने कहा कि वो दोनों नेताओं में से किसी को नहीं चुनना चाहते. सर्वे में 2 परसेंट लोगों ने कहा कि वो इस पर कुछ नहीं कह सकते.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -