Abp C Voter Survey: सीएम-पीएम फेस का ऐलान? किसको फायदा-किसको नुकसान, पढ़ें नए सर्वे के चौंकाने वाले खुलासे
इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर एबीपी ने सी-वोटर के साथ मिलकर सर्वे किया है, जिसमें कई बड़ी बातें सामने आई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेंद्रीय मंत्रियों-सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारने का BJP को फायदा होगा? बहुत ज्यादा फायदा- 41% कुछ हद तक फायदा- 17% फायदा नहीं- 34% कह नहीं सकते- 8%
क्या केंद्रीय मंत्रियों-सांसदों को उतारने से सीएम पद के लिए BJP में गुटबाजी बढ़ेगी? हां- 46% नहीं- 37% कह नहीं सकते- 17%
क्या 2024 में भी बीजेपी नए चेहरों को मौका देगी? हां- 57% नहीं- 17% कह नहीं सकते- 26%
बिना सीएम चेहरे के चुनाव लड़ने से BJP को फायदा या नुकसान? फायदा - 41% नुकसान- 43% कह नहीं सकते- 16%
क्या विपक्ष को 2024 का लोकसभा चुनाव पीएम चेहरे के साथ लड़ना चाहिए? हां- 50% नहीं- 22% कह नहीं सकते- 28%
क्या नीतीश 'INDIA' में नाराज हैं और NDA में शामिल हो सकते हैं? हां- 32% नहीं- 30% कह नहीं सकते- 38%
SP-AAP के विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ने पर 'INDIA' की रणनीति के बारे में आप क्या सोचते हैं? अभी रणनीति नहीं बना पाए - 33% विधानसभा-लोकसभा के लिए अलग रणनीति - 42% कह नहीं सकते- 25%
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -