ABP C Voter Opinion Poll: लोकसभा चुनाव में फिर से खिलेगा कमल या I.N.D.I.A गठबंधन मारेगा बाजी? सर्वे के आंकड़ों से समझें
ABP Lok Sabha Chunav Survey 2024: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और इंडिया अलायंस के बीच सीधा मुकाबला होना है. इसको लेकर दोनों गुट तैयारियों में जुटे हैं. इस बीच देश का मूड भांपने के लिए सी वोटर ने एबीपी न्यूज के लिए एक ओपिनियन पोल किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस ओपिनियन पोल में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है. पोल के मुताबिक एनडीए को 295 से 335 सीटें मिल सकती हैं, जबकि इंडिया गठबंधन को 165 से 205 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं, अन्य के खाते में 35 से 65 सीटें जा सकती हैं. अगर बात करें वोट प्रतिशत की तो एनडीए को 42 प्रतिशत, इंडिया अलायंस को 38 फीसदी और अन्य को 20 पर्सेंट वोट मिल सकता है.
उत्तर भारत में लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटें हैं. यहां कुल 180 सीटे हैं, जिनपर एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों की नजर है. ओपिनियन पोल के मुताबिक उत्तर भारत की 180 सीटों में से एनडीए को 150 से 160 सीटे मिल सकती हैं.
यहां इंडिया अलायंस को महज 20 से 30 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि अन्य के खाते में 0 से 5 सीटें जाती दिख रही हैं. वोट प्रतिशत की बात करें तो उत्तर भारत में एनडीए को 50 प्रतिशत वोट, इंडिया अलायंस को 36 पर्सेंट और अन्य दलों को 14 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
दक्षिण भारतीय राज्यों तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, लक्षद्वीप, पुदुचेरी और अंडमान निकोबार में लोकसभा की 132 लोकसभा सीटें हैं. ओपिनियन पोल के अनुसार यहां एनडीए के खाते में 20 से 30 सीटें जा सकती है. वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया 70 से 80 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा अन्य को 25 से 35 सीटें मिलने की उम्मीद है.
दक्षिण भारत में एनडीए को महज 19 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है, जबकि इंडिया को गठबंधन 40 प्रतिशत और अन्य को 41 परसेंट लोग मत मिल सकते हैं.
पश्चिम भारत में लोकसभा की कुल 78 सीटे हैं. इस क्षेत्र में महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दादरा और नगर हवेली, दमन दीव जैसे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं. यहां एनडीए को 46 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जबकि इंडिया गठबंधन 37 फीसदी और अन्य दलों को 17 प्रतिशत मत मिलने की उम्मीद है.
सीटों की बात करें तो पश्चिम भारत में एनडीए को 45 से 55 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, इंडिया अलायंस 25 से 35 सीटें जीत सकती है, जबकि अन्य के खाते में 0 से 5 सीटें जा सकती हैं.
अगर बात करें तो पूर्वी भारत तो यहां लोकसभा की कुल 153 सीटें हैं. ओपिनियन पोल में यहां एनडीए 80 से 90 सीटें जीत सकती हैं, जबकि इंडिया गठबंधन को 50 से 60 के बीच सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है. वहीं, अन्य दलों को 10 से 20 सीटें मिलने की उम्मीद है.
यहां एनडीए को 42 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जबकि इंडिया अलायंस को 38 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है. वहीं अन्य दल 20 फीसदी मत हासिल कर सकते हैं.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर किय गया यह पहला ओपिनियन पोल है. इसे लोकसभा की सभी 543 सीटों पर किया गया है. साल भर से चल रहे सी वोटर के इस ट्रैकर में 2 लाख से ज्यादा लोगों की राय शामिल है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -