राजस्थान में गहलोत या वसुंधरा, MP में शिवराज या कमलनाथ? सर्वे में 5 राज्यों की जनता ने बताया कौन है CM के तौर पर पहली पसंद
मध्य प्रदेश की 42 फीसदी जनता कमलनाथ को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है. इस मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान (38 फीसदी) दूसरे नंबर पर हैं. सर्वे के अनुसार राज्य में कांग्रेस को बहुमत मिल सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसर्वे की मानें तो राजस्थान के सबसे ज्यादा 41 फीसदी लोग अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं. वहीं बीजपी की वसुंधरा राजे दूसरे नंबर पर हैं, जिन्हें 25 फीसदी लोग सीएम के रूप में देखना पसंद करते हैं. हालांकि, सर्वे के अनुसार राज्य में बीजेपी को बहुमत मिलता दिखाई दे रही है.
सीवोटर के सर्वे के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 46 फीसदी जनता भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है. वहीं, दूसरे नंबर पर रमन सिंह हैं, जिन्हें राज्य के 21 फीसदी लोग सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं.
सीवोटर के सर्वे में केसीआर तेलंगाना में सीएम की पहली पसंद हैं. 37 फीसदी लोग चाहते हैं कि केसीआर तीसरी बार सीएम बनें. वहीं 31 फीसदी लोग चाहते हैं कि रेवंत रेड्डी सीएम बनें. सर्वे के मुताबिक,बीआरएस को बहुमत का आंकड़ा मिलता दिख रहा है.
मिजोरम में अभी मिजो नेशनल फ्रंट पार्टी के जोरामथंगा मुख्यमंत्री हैं. सीवोटर के सर्वे में उनकी ही पार्टी को बहुमत मिला. ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि जोरामथंगा ही राज्य के मुख्यमंत्री होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -