ABP Cvoter Survey: राहुल गांधी नहीं तो ममता बनर्जी को कितने फीसदी लोग चेहरा मानते हैं? सोनिया गांधी को लेकर भी खुलासा
सर्वे में सवाल किया गया कि राहुल गांधी को राहत नहीं मिलने के बाद विपक्ष को किसे आगे करना चाहिए? इस पर सबसे ज्यादा लोगों ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का नाम लिया. सर्वे में शामिल 33 फीसदी लोगों ने प्रियंका गांधी को आगे करने की बात कही. सी-वोटर ने बेंगुलरु में हुई विपक्षी दलों की मीटिंग से पहले सर्वे किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसर्वे में इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार का नाम आया. सर्वे में शामिल 14 प्रतिशत लोगों ने कहा कि जेडीयू नेता नीतीश कुमार को विपक्ष को आगे करना चाहिए है.
सर्वे के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी 14 प्रतिशत लोगों ने कहा कि विपक्ष को उन्हें आगे करना चाहिए.
सर्वे में शामिल 10 फीसदी लोगों ने कहा कि विपक्ष को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी को आगे करना चाहिए. वहीं 29 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वो कुछ नहीं कह सकते.
राहुल गांधी को मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि मामले में हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली है. ऐसे में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. अगर वहां से भी राहत नहीं मिलती है तो विपक्ष के सामने ये सवाल खड़ा हो सकता है कि किसे आगे किया जाए.
सर्वे में सोनिया गांधी को लेकर भी सवाल किया गया. लोगों से पूछा गया कि विपक्षी दलों को जोड़ने के लिए सोनिया गांधी की सक्रियता से क्या विपक्ष को मजबूती मिेलेगी? इस पर 51 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया तो वहीं 39 फीसदी लोगों ने नहीं कहा. इसमें शामिल रहे 10 फीसदी लोगों ने कहा वो कुछ नहीं कह सकते.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -