ABP Ideas of India: आइडियाज ऑफ इंडिया समिट में इन तमाम हस्तियों ने रखे अपने विचार - देखें तस्वीरें
एबीपी न्यूज के आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2022 में कई क्षेत्रों के मशहूर लोगों ने हिस्सा लिया. जिसमें नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी भी शामिल थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, सरकार बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता दे और उन्हें उच्च स्तर की शिक्षा के साथ संसाधन भी मुहैया कराए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसमिट में शामिल हुए सोनम वांगचुक ने कहा कि मैं लोगों से गुजारिश करता हूं कि वो अपने शहरों में सादा जीवन अपनाएं जिससे पहाड़ों में रहने वाले लोग भी सामन्य जीवन जी सकें.
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कहा कि वो मानती हैं कि अल्फा वूमेन का अर्थ केवल आकर्षक दिखना नहीं है. इसे इंटेलीजेंस, बुद्धिमत्ता से जोड़कर भी देखा जाना चाहिए. लोगों के लिए अल्फा वूमेन या फीमेल का कॉन्सेप्ट समझना जरूरी है.
आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2022 में इमामी के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हर्षवर्धन अग्रवाल के साथ ऑनसिक्योरटी के कुलीन शाह भी मौजूद थे.
महिंद्रा एंड महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ डॉ अनीश शाह ने भी समिट में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि, पिछले कुछ सालों में देश में इंडस्ट्री के साथ-साथ लोगों की सोच में भी बड़ा बदलाव आया है.
इमामी मैनेजिंग डायरेक्टर हर्षवर्धन अग्रवाल और ऑनसिक्योरटी के कुलीन शाह ने देश के उद्योगों के जरिए भविष्य की राह कैसे आसान होगी इस विषय पर अपने विचार रखे.
संत गौर गोपाल दास ने कहा कि, जीवन में विषैली बातें और विषैले विचार हमको खुद ही नुकसान पहुंचाते हैं. इनसे दूर रहना चाहिए, कई बार आप परिस्थितियों को बदल नहीं सकते लेकिन ऐसी बातों को लेकर हर समय मन में कटुता नहीं रखनी चाहिए.
एबीपी नेटवर्क के आइडियाज ऑफ इंडिया समिट में एबीपी नेटवर्क से सीईओ अविनाश पांडे ने कहा कि आइडियाज ऑफ इंडिया का उद्देश्य भविष्य के भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए की गई है. हमें उम्मीद है कि इन कार्यक्रम के जरिए फ्यूचर के भारत के लिए कोई रोडमैप तैयार किया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -