इंडिया जल्द बनेगा UNSC में स्थायी सदस्य! अमेरिका, फ्रांस के बाद भारत के समर्थन में उतरा ये पड़ोसी देश
भूटान : भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की जमकर तारीफ की महत्वपूर्ण आर्थिक वृद्धि और ग्लोबल साउथ में नेतृत्व का हवाला देते हुए उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में स्थायी सीट के लिए भारत की दावेदारी का समर्थन किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appब्रिटेन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की स्थायी सदस्यता के लिए भारत का समर्थन किया.
सभा को संबोधित करते हुए कीर स्टारमर ने कहा, हम परिषद में स्थायी अफ्रीकी प्रतिनिधित्व, ब्राजील, भारत, जापान और जर्मनी को स्थायी सदस्य के रूप में देखना चाहते हैं, और निर्वाचित सदस्यों के लिए भी अधिक सीटें चाहते हैं.
अमेरिका : वहीं, दूसरी तरफ कुछ दिनों पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी भारत को यूएनएससी में स्थायी रूप से शामिल करने की वकालत की थी.
फ्रांस : इससे पहले बुधवार (24 सितंबर 2024) को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी भारत को यूएनएससी के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किए जाने का पुरजोर समर्थन किया था.
इमैनुएल मैक्रों ने कहा जब तक हमारे पास एक सुरक्षा परिषद है, जो अवरुद्ध है, मैं कहूंगा, प्रत्येक पक्ष के हितों के अनुसार पारस्परिक रूप से, हमें आगे बढ़ने में कठिनाई होगी. फ्रांस और मैं यहां दोहराता हूं कि हम सुरक्षा परिषद के विस्तार के पक्ष में हैं जर्मनी, जापान, भारत और ब्राजील को स्थायी सदस्य होना चाहिए.
यूएनएससी 15 सदस्य देशों से बना है, जिसमें वीटो पावर वाले 5 स्थायी सदस्य हैं जबकि बाकी 10 सदस्य दो वर्षों के कार्यकाल के लिए चुने जाते हैं.
UNSC के पांस स्थायी सदस्यों में चीन, यूके, फ्रांस, रूस, और अमेरिका शामिल है. इसी स्थायी सदस्यता के लिए फ्रांस और अमेरिका ने भारत की वकालत की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -