एक्सप्लोरर
PM Modi In Denmark: जर्मनी के बाद अब डेनमार्क पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, पीएम फ्रेडरिक्सन से हुई बातचीत
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/03/6ed338ac72da8996687f7bad04fde738_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रधानमंत्री मोदी, डेनमार्क दौरा
1/6
![PM Modi In Denmark: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोप के तीन देशों के दौरे पर हैं. जर्मनी के बाद अब दूसरे दिन पीएम मोदी डेनमार्क पहुंचे हैं. जहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. डेनमार्क की पीएम फ्रेडरिक्सन खुद पीएम मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचीं थीं. पीएम मोदी यहां भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/03/a22a794c036c06431e632f9d5e2e298fac9ab.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
PM Modi In Denmark: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोप के तीन देशों के दौरे पर हैं. जर्मनी के बाद अब दूसरे दिन पीएम मोदी डेनमार्क पहुंचे हैं. जहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. डेनमार्क की पीएम फ्रेडरिक्सन खुद पीएम मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचीं थीं. पीएम मोदी यहां भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
2/6
![एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत के बाद पीएम मोदी डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन पहुंचे. जहां उनकी डेनमार्क के पीएम के साथ मुलाकात हुई. दोनों एक साथ टहलते नजर आए, बताया गया है कि इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. इस मुलाकात के बाद दोनों देशों की तरफ से संयुक्त बयान भी जारी किया जा सकता है. इसके अलावा पीएम मोदी यहां इंडिया-डेनमार्क बिजनेस फोरम को भी संबोधित करेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/03/3304abdd147d8e140b2cef3201bd837205ce3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत के बाद पीएम मोदी डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन पहुंचे. जहां उनकी डेनमार्क के पीएम के साथ मुलाकात हुई. दोनों एक साथ टहलते नजर आए, बताया गया है कि इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. इस मुलाकात के बाद दोनों देशों की तरफ से संयुक्त बयान भी जारी किया जा सकता है. इसके अलावा पीएम मोदी यहां इंडिया-डेनमार्क बिजनेस फोरम को भी संबोधित करेंगे.
3/6
![मोदी ने कोपेनहेगन पहुंचने के बाद ट्वीट किया, ‘‘कोपेनहेगन पहुंचा हूं, मैं गर्मजोशी से स्वागत के लिए प्रधानमंत्री फ्रेडेरिक्सेन का बहुत आभारी हूं. यह यात्रा भारत-डेनमार्क के संबंधों को और मजबूत करने में दूरगामी परिणाम वाली होगी.’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/03/bf11c575e76ed019bf6803784b7f7dc6e423b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मोदी ने कोपेनहेगन पहुंचने के बाद ट्वीट किया, ‘‘कोपेनहेगन पहुंचा हूं, मैं गर्मजोशी से स्वागत के लिए प्रधानमंत्री फ्रेडेरिक्सेन का बहुत आभारी हूं. यह यात्रा भारत-डेनमार्क के संबंधों को और मजबूत करने में दूरगामी परिणाम वाली होगी.’
4/6
![‘भारत-डेनमार्क हरित रणनीतिक साझेदारी’ सितंबर 2020 में एक डिजिटल सम्मेलन के दौरान शुरू हुई थी. यह साझेदारी अक्टूबर 2021 में प्रधानमंत्री फ्रेडेरिक्सेन की भारत यात्रा के दौरान एक परिणामोन्मुखी पंचवर्षीय कार्ययोजना में बदली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/03/725ab0b67694776e8e338f29bcc1cc7689c4c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘भारत-डेनमार्क हरित रणनीतिक साझेदारी’ सितंबर 2020 में एक डिजिटल सम्मेलन के दौरान शुरू हुई थी. यह साझेदारी अक्टूबर 2021 में प्रधानमंत्री फ्रेडेरिक्सेन की भारत यात्रा के दौरान एक परिणामोन्मुखी पंचवर्षीय कार्ययोजना में बदली थी.
5/6
![भारत में डेनमार्क की 200 से अधिक कंपनियां ‘मेक इन इंडिया, जल जीवन मिशन, डिजिटल इंडिया और अन्य प्रमुख राष्ट्रीय मिशनों’ को आगे बढ़ाने में सक्रिय हैं. वहीं डेनमार्क में 60 से अधिक भारतीय कंपनियां द्विपक्षीय कारोबारी संबंधों को मजबूत कर रही हैं जिनमें मुख्य रूप से IT क्षेत्र की कंपनियां शामिल हैं. डेनमार्क में भारतीय मूल के करीब 16,000 लोग रहते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/03/2d49f38036ea46cec5a49464a3769e174c1bd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारत में डेनमार्क की 200 से अधिक कंपनियां ‘मेक इन इंडिया, जल जीवन मिशन, डिजिटल इंडिया और अन्य प्रमुख राष्ट्रीय मिशनों’ को आगे बढ़ाने में सक्रिय हैं. वहीं डेनमार्क में 60 से अधिक भारतीय कंपनियां द्विपक्षीय कारोबारी संबंधों को मजबूत कर रही हैं जिनमें मुख्य रूप से IT क्षेत्र की कंपनियां शामिल हैं. डेनमार्क में भारतीय मूल के करीब 16,000 लोग रहते हैं.
6/6
![प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेनमार्क में द्विपक्षीय वार्ताओं के अलावा डेनमार्क, आइसलैंड, फिनलैंड, स्वीडन और नॉर्वे के प्रधानमंत्रियों के साथ दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे. जहां वे 2018 में हुए पहले भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन के बाद से हुए सहयोग की समीक्षा करेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/03/0de5cf1949fdedfbe46ca34fe55c50bd7ff4f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेनमार्क में द्विपक्षीय वार्ताओं के अलावा डेनमार्क, आइसलैंड, फिनलैंड, स्वीडन और नॉर्वे के प्रधानमंत्रियों के साथ दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे. जहां वे 2018 में हुए पहले भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन के बाद से हुए सहयोग की समीक्षा करेंगे.
Published at : 03 May 2022 06:33 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)