Uttarakhand Flood Pics: उत्तराखंड में आसमान से बरसी आफत, इंसानों के साथ जानवरों की जान पर आई शामत
Uttarakhand Heavy Rain: उत्तराखंड में आसमान से बारिश के रूप में आफत बरस रही है. भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है. लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण कई घरों में पानी घुस गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग की ओर से अगले दो दिनों तक के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. इसके अलावा पर्यटकों और चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह मौसम का ध्यान रखें.
झमाझम बारिश के कारण राज्य की कई नदियां ऊफान पर है. नदियों के किनारे बने घरों में से लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. प्रशासन की कोशिश है कि जल्द से जल्द सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया जाए.
भारी बारिश के कारण न सिर्फ इंसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बल्कि जंगली जानवरों को भी खासा परेशानी झेलनी पड़ रही है. उत्तराखंड के हल्दुचौड़ और लालकुआं से एक डराने वाली तस्वीर सामने आई है. लालकुआं क्षेत्र में एक हाथी गौला नदी के तेज बहाव में फंस गया.
भारी बारिश के कारण पुल और बैराज पर भी खतरा मंडरा रहा है. नदियों पर बने कई पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं तो वहीं निचले इलाके में बने कई पुलियों के ऊपर से पानी बह रहा है.
भारी बारिश के कारण जंगलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. कई पेड़ गिर गए हैं. इसके अलावा सड़कों के किनारे खड़े पेड़ भी गिर गए हैं. इस कारण सड़क जाम हो गया है. रेस्क्यू टीम रास्ता साफ करने में जुटी हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -