रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने अपने आवास पर जलाए दीये, देखें तस्वीरें
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में सोमवार (22 जनवरी) को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हो गया और 500 साल बाद रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर दीये जलाए. पीएम मोदी ने देशवासियों से भी अपील की कि वह रामज्योति प्रज्वलित कर अपने घरों में भी उनका स्वागत करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी ने लोगों से कहा, अयोध्या धाम में आज रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं. इस पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों से मेरा आग्रह है कि रामज्योति प्रज्वलित कर अपने घरों में भी उनका स्वागत करें. जय सियाराम!
इस बीच अयोध्या में भी दीपोत्सव मनाया जा रहा है. यहां दुकानों के बाहर, घर के बाहर दीपक जलाए जा रहे हैं. वहीं, अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में भी दीपोत्सव मनाया गया.
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर न सिर्फ भारत के लोगों में उत्साह देखने को मिला, बल्कि नेपाल में इसकी धूम देखने को मिली. प्राण प्रतिष्ठा के अवसर नेपाल के जनकपुर में दीपोत्सव मनाया गया.
अयोध्या में तैनात महिलाएं पुलिसकर्मियों ने भी ड्यूटी के दौरान दीप जलाए. अलीगढ़ की सब इंस्पेक्टर सीमा प्रजापति ने कहा कि उनकी धर्म में बहुत आस्था है, इसलिए मन नहीं माना और दीपोत्सव का हिस्सा बन गई.
इससे पहले पीएम मोदी रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के लिए सोमवार को मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे और अनुष्ठान किए. गर्भगृह में पीएम ने पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच अनुष्ठान किया. अनुष्ठान में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी शामिल हुई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -