कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी, पर्यटकों ने कहा- बिल्कुल स्वर्ग जैसा, आप भी देखें तस्वीरें
Snowfall In Kashmir: कश्मीर घाटी और लद्दाख के इलाकों में बर्फबारी के बाद मौसम ने अचानक करवट ले ली है. इस बर्फबारी से जहां ठंड ने आहट दे दी है और घाटी के सभी दूर दराज के इलाकों से सड़क संपर्क भी अस्थायी रूप से टूट गया है. इस बीच कश्मीर के सोनमर्ग और गुलमर्ग में पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजो पर्यटक पतझड़ के मौसम का मजा लेने कश्मीर घाटी पहुंचे थे. वह बर्फबारी देख खुद को भाग्यशाली बता रहे हैं. हरियाणा से कश्मीर घूमने आईं निशा का कहना है कि कश्मीर बिल्कुल स्वर्ग जैसा है, कल बर्फबारी हुई थी और हम भाग्यशाली हैं कि आज हम सोनमर्ग घूमने आए और हमें बर्फ मिली, यह बर्फ के साथ एक अच्छी याद है.
वहीं, हरियाणा के ही अरविंद का कहना है कि इस मौसम में हुई बर्फबारी से वह काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, हमें बहुत अच्छा लग रहा है, इससे पहले हमने गुलमर्ग में बर्फबारी देखी थी, लेकिन पेड़ों और पहाड़ियों पर बर्फ देखने का एक अलग अनुभव है. हम अपने साथ अच्छी यादें लेकर जा रहे हैं, हम सभी से यहां आने का अनुरोध करते हैं क्योंकि यह वास्तव में पृथ्वी पर स्वर्ग है.
पर्यटन से जुड़े स्थानीय लोग भी समय से पहले हुई बर्फबारी से खुश हैं, क्योंकि इससे गुलमर्ग, सोनमर्ग और श्रीनगर के क्षेत्रों में आने वाले पर्यटकों की बुकिंग बढ़ गई है. स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि बर्फबारी से कश्मीर में शीतकालीन पर्यटन जल्दी आएगा और उनके कारोबार को बढ़ावा मिलेगा.
गुलमर्ग में बर्फबारी को लेकर हर शख्स उत्साहित है, हर कोई बर्फ का इंतजार कर रहा है, क्योंकि यह आनंद के साथ-साथ रोजगार भी लाती है.
15 अक्टूबर से राजधानी श्रीनगर सहित कश्मीर के अधिकांश मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है और पीर पंजाल रेंज, मुगल रोड, पीर की गली, तंगधार, माछिल, गुरेज, सोनमर्ग, जोजिला जैसे ऊपरी इलाकों में अच्छी बर्फ हुई है.
गुलमर्ग और सोनमर्ग कश्मीर के सिंथन टॉप और अफरवात क्षेत्र में छह इंच से अधिक बर्फबारी दर्ज की गई. हालांकि, बारिश के कारण बांदीपोरा-गुरेज रोड, श्रीनगर-किश्तवाड़ रोड, श्रीनगर-लद्दाख रोड और मुगल रोड सहित कई सड़कें बंद हो गई हैं.
मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर घाटी और लद्दाख के ऊपरी इलाकों में हुई यह बर्फबारी सामान्य है और इससे तापमान में भारी गिरावट आई है, लेकिन अगले एक हफ्ते तक किसी डिस्टर्बेंस के ना होने के चलते मौसम में सुधार होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -