Agnipath Scheme: क्या अग्निपथ योजना में बदलाव करने जा रही नरेंद्र मोदी सरकार? फेरबदल से जुड़ी अटकल पर आया केंद्र का यह बयान
केंद्र ने 16 जून, 2024 को अग्निपथ योजना को बदलाव के साथ फिर से शुरू करने की खबरों को खारिज किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोशल मीडिया पर चल रहे मैसेज और अटकलों को फर्जी बताते हुए सरकार ने साफ किया कि ऐसा निर्णय नहीं लिया गया है.
प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) ने 'एक्स' पोस्ट के जरिए बताया कि फर्जी वॉट्सऐप मैसेज में दावा किया गया कि अग्निपथ योजना को कई बदलावों के साथ समीक्षा के बाद 'सैनिक सम्मान योजना' के रूप में फिर से शुरू किया गया है. इसमें सेवा की अवधि को बढ़ाकर 7 साल करना और 60% स्थायी कर्मचारी और बढ़ी हुई आय है...भारत सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है.
शुरू से ही अग्निपथ योजना की आलोचना कर रहे विपक्ष ने लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान आक्रामक रूप से इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाया.
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने केंद्र में सत्ता में आने पर इस योजना को खत्म करने का वादा किया.
अग्निपथ योजना एक टूर ऑफ़ ड्यूटी स्टाइल योजना है, जिसे सितंबर 2022 में सशस्त्र बलों की तीनों सेवाओं में कमीशन प्राप्त अधिकारियों से नीचे के रैंक के सैनिकों की केवल चार साल की भर्ती के लिए लागू किया गया था.
अग्निपथ योजना के तहत भर्ती किए गए कर्मियों को अग्निवीर कहा जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -