Dhanteras 2022: दीपावली से पहले बाजार में लौटी रौनक, धनतेरस पर लोगों ने यूपी से तमिलनाडु तक जमकर की खरीदारी
धनतेरस के अवसर पर शनिवार (22 अक्टूबर) शाम तक बाजार में ग्राहकों की भीड़ दिखी. दुकानदारों में भी काफी उत्साह है. माना जाता है कि धनतेरस से दीपावली की शुरुआत हो जाती है. इसलिए इस दिन लोग जमकर खरीदारी करते हैं. हर साल धनतेरस के अवसर पर करोड़ों रुपये का कारोबार होता है. इस बार भी बाजार की चमक को देखकर अच्छा खासा व्यापार होने की उम्मीद है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appधनतेरस का पर्व का शनिवार (22 अक्टूबर) को मनाया जा रहा है. इसको लेकर बाजार में रौनक देखने को मिली रही है. बड़ी-बड़ी दुकानों से लेकर गली और चौराहे पर त्योहार से जुड़े सामानों की बिक्री की जा रही है. लोग जमकर धनतेरस पर खरीदारी कर रहे हैं. धनतेरस पर श्रीगणेश व मां लक्ष्मी की मूर्ति के साथ अन्य सामानों की खरीदारी होती है.
धनतेरस पर अमूमन लोग बर्तन और दूसरे सामानों की खरीदारी करते हैं. सभी जगह बाजारों में बर्तनों की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है. इस त्योहार को लेकर व्यापारियों ने लम्बे समय से तैयारी करके रखी हुई है. वहीं, लोग धनतेरस पर चम्मच, गिलास, कटोरी, थाली सहित कई बर्तनों के सेट व अन्य बर्तनों की खरीदारी करने में व्यस्त हैं.
दिल्ली से लेकर सुदूर दक्षिण तक बाजारों का हाल अमूमन एक जैसा ही है. धनतेरस पर बाजारों में पैर रखने तक की जगह नहीं है. बावजूद इसके लोग अपने घरों से निकलकर खरीदारी करने के लिए बाजारों का रुख कर रहे हैं. हालांकि, ग्राहकों की इस भीड़ को देखकर दुकानदारों के चेहरे जरूर खिल उठे हैं.
धनतेरस पर बर्तनों के अलावा रंग-बिरंगे झालरों की भी जमकर खरीदारी की जा रही है. लोग धनतेरस पर ही दीपावली से जुड़ी खरीदारी करने में जुटे हुए हैं. सभी बाजार इन रंगीन झालरों से पटे पड़े हैं. दीपावली के दिन लोग इन झालरों का इस्तेमाल अपने घरों और दुकानों को सजाने के लिए करते हैं. इस बार एक विशेष तरह की झालर बाजार में दिख रही हैं, जो रिमोट से संचालित है. रिमोट दबाने पर तीस सेकेंड के लिए उसमें से पटाखे की आवाज आती है.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के सर्राफा व्यापारियों को इस साल दीपावली पर धनतेरस से लेकर भाई दूज तक बंपर कारोबार की उम्मीद है. बीते 2 सालों से कोरोना महामारी ने लोगों के जनजीवन को अस्त-व्यस्त किया था. ऐसे में बाजार में भी खासी रौनक देखने को नहीं मिली थी. इस साल व्यापारी अच्छे कारोबार की उम्मीद जता रहे हैं.
बाजार में दीपावली में घर की सजावट से लेकर सोना, चांदी, मिठाई की दुकानों सहित अन्य जरूरत की सामग्री के लिए भीड़ उमड़ रही है. दुकानदारों का मानना है कि इस बार छोटे से छोटे और बड़े से बड़े दुकानदार की दीपावली बेहतर होगी.
धनतेरस पर बर्तन खरीदना काफी शुभ माना जाता है. इस दिन हर कोई कुछ न कुछ बर्तन जरूर खरीदते हैं. बर्तन के कारोबारी और दुकानदार भी इस दिन को भुनाने में जुटे हैं. बाजार में दुकानदार अपने आगे नई वैरायटी और नई डिजाइन के बर्तन दिखाने के लिए डिस्पले भी लगा रखे हैं. महिलाओं से लेकर पुरुष भी बर्तनों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं.
सुबह से ही लोग खरीदारी करने के लिए बाजारों का रुख करने लग गए थे. कोई बर्तन तो कोई ज्वेलरी खरीदने में व्यस्त है. वहीं बाजार में छोटे कारोबारियों और दुकानदारों के यहां भी काफी ग्राहक उमड़ रहे हैं. हर साल दीपावली से पहले धनतेरस पर देश भर में हजारों करोड़ रुपये का कारोबार होता है. छोटे दुकानदार भी बाजार को रौनक को देखकर काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -