Air Marshal AP Singh: एयर मार्शल एपी सिंह ने IAF के उप प्रमुख का पद संभाला, 4900 घंटे से अधिक समय तक भर चुके हैं उड़ान
एयर मार्शल एपी सिंह वायु सेना के उप प्रमुख बनने से पहले सेंट्रल वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने बुधवार (1 फरवरी) को उप प्रमुख का पदभार संभाला. ए पी सिंह 21 दिसंबर, 1984 को भारतीय वायुसेना की लड़ाकू स्ट्रीम में शामिल किया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएयर मार्शल एपी सिंह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज और राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं.
एपी सिंह एक योग्य उड़ान प्रशिक्षक और एक प्रायोगिक परीक्षण पायलट हैं. उन्होंने कई तरह के विमानों से 4,900 घंटे से अधिक समय तक उड़ान भरी है. वह मिग 27 स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर और फ्लाइट कमांडर और एक एयर बेस के एयर ऑफिसर कमांडिंग के रूप में सेवाएं दे चुके हैं.
एयर मार्शल सिंह ने परीक्षण पायलट के रूप में विभिन्न रैंक और क्षमताओं पर विमान और प्रणाली परीक्षण प्रतिष्ठान में सेवा दी है. एपी सिंह मध्य वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्यभार संभालने से पहले पूर्वी वायु कमान में वरिष्ठ एयर स्टाफ ऑफिसर थे.
एयर मार्शल एपी सिंह ने मॉस्को में 'मिग 29 अपग्रेड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम' का भी नेतृत्व किया. वह राष्ट्रीय उड़ान परीक्षण केंद्र में परियोजना निदेशक (उड़ान परीक्षण) भी रह चुके हैं. इस दौरान उन्होंने हल्के लड़ाकू विमान तेजस के उड़ान परीक्षण की देखरेख की. वह दक्षिण पश्चिमी वायु कमान में वायु रक्षा कमांडर के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -