EVM Row: 'बैलेट पेपर से हों सभी चुनाव', मस्क ने ईवीएम पर उठाए सवाल तो अखिलेश यादव ने कर दी मांग
अमेरिका के दिग्गज टेक्नोक्रेट ने एक छोटा-सा पोस्ट लिखा. इस पर भारत में सियासी बवाल हो गया. ट्विटर को एक्स बनाने वाले एलन मस्क ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए लिखा- हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए. मनुष्यों या एआई द्वारा हैक किए जाने की संभावना छोटी है. लेकिन इसमें रिस्क बहुत अधिक है. बस मस्क के इस पोस्ट का भारत में पोस्टमार्टम होने लगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमस्क के बयान के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करते हुए आगामी सभी चुनाव मतपत्रों के जरिये कराने की मांग की.
सपा प्रमुख यादव ने रविवार को सोशल मीडिया मंच “एक्स” पर अपने एक पोस्ट में कहा, “ ‘टेक्नॉलजी’ समस्याओं को दूर करने के लिए होती है, अगर वही मुश्किलों की वजह बन जाए, तो उसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए.
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ने इसी पोस्ट में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “आज जब विश्व के कई चुनावों में ईवीएम को लेकर गड़बड़ी की आशंका जाहिर की जा रही है और दुनिया के जाने-माने प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ (टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स) ईवीएम में हेराफेरी के खतरे की ओर खुलेआम लिख रहे हैं, तो फिर ईवीएम के इस्तेमाल की जिद के पीछे की वजह क्या है, ये बात भाजपाई साफ करें.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पहले भी ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते रहे हैं. हालांकि, हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सपा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. सपा को राज्य की 80 लोकसभा सीटों में 37 और उसकी सहयोगी कांग्रेस को छह सीटों पर जीत मिली. वहीं, सत्तारूढ़ बीजेपी को 33 और सहयोगियों को तीन सीटों पर ही जीत मिली. जबकि, आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के हिस्से में भी एक सीट आयी है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि ईवीएम ब्लैक बॉक्स है. राहुल गांधी ने कहा है कि ईवीएम की जांच करने की किसी को इजाज़त नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं जताई जा रही हैं. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक मीडिया रिपोर्ट को टैग करते हुए लिखा, जब संस्थाओं में जवाबदेही का अभाव होता है तो लोकतंत्र दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी की ओर झुक जाता है.
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने एलन मस्क के बयान पर कहा कि वो स्पेश एक्स का मालिक है उसकी बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. मैं पिछले 10 सालों से कह रहा हूं कि ईवीएम पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. ईवीएम को खत्म करना चाहिए. अल्वी ने कहा कि भारत में भी बैलेट पेपर का इस्तेमाल करना चाहिए. अगर सारा विपक्ष ये कह रहा है कि ईवीएम पर भरोसा नहीं है. सरकार क्यों जिद कर रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -