Amarnath Yatra Registration: अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन के लिए महिलाओं की भारी भीड़, 1 जुलाई से शुरू होगी यात्रा
62 दिनों की अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी. इसके लिए देशभर में 17 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2023 की अमरनाथ यात्रा के लिए यात्री ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. ऑफलाइन मोड से यह पंजीकरण देशभर की जम्मू कश्मीर बैंक, यस बैंक और पंजाब नेशनल बैंक की नामित शाखाओं में किया जाएगा.
इस बार बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए महिलाएं भी बड़ी संख्या में अपना रजिस्ट्रेशन करवा रही है.
इस साल की अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगी. जम्मू से लगातार यह मांग उठ रही थी की अमरनाथ यात्रा की अवधि को बढ़ाया जाए जिसके बाद इस बार प्रदेश के एलजी प्रशासन ने इस मांग को स्वीकार करते हुए 62 दिनों की अमरनाथ यात्रा करवाने का एलान किया है.
भोले बाबा के पहले दर्शन के लिए इस बार भक्तों में जोश का आलम यह है पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी इसके लिए रजिस्ट्रेशन करने पहुंच रही हैं. जम्मू में पंजीकरण करने पहुंची इन महिलाओं का दावा है कि सालभर के इंतजार के बाद वह भोले बाबा के पहले दर्शन के लिए यहां रजिस्ट्रेशन करवाने आई हैं.
अमरनाथ यात्रा को लेकर बैंक मैनेजमेंट ने भी खास इंतजाम किए हैं. जम्मू में कई बैंकों में अतिरिक्त काउंटर लगाए गए हैं ताकि अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण करने आ रहे यात्रियों की भीड़ को परेशानी का सामना न करना पड़े.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -