शिवसेना के BJP के साथ जाने की अफवाहों के बीच CM उद्धव ठाकरे से मिले शरद पवार, देखें तस्वीरें
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाविकास आघाडी सरकार में मतभेद होने की राजनीतिक गलियारों में अटकलों के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मंगलवार को मुलाकात की. राज्य में शिवसेना,राकांपा,कांग्रेस की गठबंधन सरकार है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं की यह मुलाकात उन अफवाहों के बीच हुई है कि शिवसेना अपने पुरानी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के साथ सुलह करने पर विचार कर रही है. उन्होंने बताया कि पवार दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल इलाके में स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक बंगला, वर्षा गये.
इधर प्रफुल्ल पटेल के आवास पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की मंगलवार की शाम को बैठक हुई. इस दौरान महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल और अन्य नेता मौजूद थे.
उनकी यह मुलाकात राज्य विधानसभा के दो दिवसीय सत्र से पहले हुई है, जो पांच जुलाई से होने वाला है. शिवसेना ने मंगलवार को पार्टी के विधायकों को एक व्हिप जारी कर दो दिनों के पूरे सत्र में शामिल होने को कहा. उल्लेखनीय है कि मराठा कोटा और अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण जैसे मुद्दों पर गठबंधन के साझेदार दलों के बीच सहमति नहीं है.
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने हाल में कहा था कि शिवसेना के साथ गठबंधन का एक ‘एक्सपायरी डेट’ है और अगले चुनाव में उनकी पार्टी (कांग्रेस) अकेले चुनाव लड़ेगी. वहीं, ठाकरे ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा था कि जो लोगों की समस्याओं का हल किये बिना अकेले चुनाव लड़ने की बात करेंगे, उन्हें लोग जूतों से मारेंगे.
हालांकि, पवार ने हाल में भरोसा जताया था कि महाराष्ट्र में 2019 में सत्ता में आई एमवीए सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और शिवसेना की सराहना करते हुए कहा था कि उस पर विश्वास किया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -