PHOTOS: कश्मीर के डल झील पर अमित शाह ने देखा मनमोहक नज़ारा, CRPF जवानों के साथ किया डिनर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पुलवामा के लेथपुरा शिविर में सीआरपीएफ कैंप पहुंचे. यहां उन्होंने जवानों को संबोधित किया और इसके बाद उनके साथ डिनर किया. इसी कैंप के 40 जवान शहीद हुए थे. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के सौवें वर्ष में देश जो लक्ष्य हासिल करना चाहता है उसे अभी से तय करना होगा. अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ''अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ समय बिताना चाहता था, उनसे मिलकर उनके अनुभव और कठिनाइयों को जानना और जज़्बे को देखना चाहता था. इसलिए पुलवामा के लेथपोरा सीआरपीएफ कैम्प में अपने बहादुर जवानों के साथ भोजन किया व आज का रात्रि विश्राम भी कैम्प में जवानों के साथ करूंगा.''
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमित शाह ने कहा कि भारत ने नरेंद्र मोदी सरकार में तेजी से आर्थिक मोर्चे पर प्रगति की है और उम्मीद जताई कि 2024 तक ‘‘हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे.’’
सोमवार को श्रीनगर में डल झील में रंग बरंगी रोशनियों के साथ एक लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया गया. इस मौके पर अमित शाह भी मौजूद रहे.
अमित शाह शनिवार को जम्मू-कश्मीर आए थे जो अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने के बाद पहली बार उनका जम्मू-कश्मीर का दौरा है.
इससे पहले अमित शाह ने श्रीनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जम्मू कश्मीर को देश में सबसे विकसित राज्य बनाने के लिए घाटी के युवाओं से बात करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की एकमात्र मंशा कश्मीर और जम्मू को विकास के रास्ते पर लाने की थी और लोग 2024 तक ‘‘हमारे प्रयासों का फल देखेंगे.’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -