Anant Ambani Wedding: अनंत अंबानी-राधिका की शादी में खुल गई I.N.D.I.A की गांठ, गांधी परिवार को छोड़ ये सब हुए शामिल
इस शादी समारोह में फिलहाल पीएम नरेंद्र मोदी शामिल नहीं हुए हैं. हालांकि बीजेपी के कई और दिग्गज नेताओं ने इस शादी में शिरकत की. इसके अलावा एनडीए गठबंधन में शामिल अन्य दलों के नेताओं ने भी इस पार्टी में शिरकत की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपर सबसे ज्यादा चर्चा इस शादी समारोह में I.N.D.I.A अलायंस के सहयोगी दलों के नेताओं के शामिल होने पर हो रही है. कांग्रेस को छोड़कर इंडिया गठबंधन के कई प्रमुख दलों के नेता इसमें शामिल हुए.
शादी समारोह में महाराष्ट्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के चीफ उद्धव ठाकरे, अपनी पत्नी और बेटे के साथ इस समारोह में शामिल हुए.
इंडिया गठबंधन के एक और बड़े सहयोगी दल टीएमसी की तरफ से पश्चिम बंगाल की सीएम और पार्टी की प्रमुख ममता बनर्जी शादी के कार्यक्रम में पहुंचीं.
राष्ट्रीय जनता दल जो इंडिया गठबंधन का प्रमुख सहयोगी है. इस पार्टी के भी प्रमुख अनंत अंबानी के शादी समारोह में शामिल हुए. पार्टी में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनका परिवार नजर आया.
लालू प्रसाद यादव ने अपनी पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के साथ कार्यक्रम में एंट्री ली. इसके बाद उनके पीछे उनके बेटे तेजस्वी यादव और बेटियां भी मौजूद रहीं.
इंडिया गठबंधन में दूसरे नंबर पर आने वाली समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनका परिवार भी इस कार्यक्रम में शामिल हुआ.
कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद और उनका परिवार भी अनंत अंबानी और राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचा. हालांकि निमंत्रण मिलने के बाद भी गांधी परिवार से कोई भी इसमें शामिल नहीं हुआ.
कई राजनीतिक जानकारों का कहना है कि राजनीतिक कारणों से राहुल गांधी या गांधी परिवार का कोई अन्य मेंबर भी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ है.
दरअसल, राहुल गांधी पिछले कुछ साल से अंबानी और अडानी का नाम लेकर लगातार नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते रहे हैं. ऐसे में सबकुछ भुलाकर उन्हीं की शादी में शामिल होने से उनका वजन कम होता, ऐसे में गांधी परिवार ने इसमें न जाना ही बेहतर समझा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -