Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत की प्री वेडिंग का कुल खर्च 1260 करोड़, जानें ईशा और आकाश की शादी में मुकेश अंबानी ने किया कितना खर्चा
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की चारों ओर खूब चर्चा है. आइए जानते हैं कि मुकेश अंबानी ने बड़े बेटे आकाश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी की शादी में कितने पैसे खर्च किए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी की शादी अरबपति उद्योगपति अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई थी. ईशा अंबानी के कपड़ों से लेकर कार्ड तक पर अंबानी फैमिल ने जमकर खर्च किया था.
फाइनेंशियन एक्सप्रेस के मुताबिक, ईशा की शादी भारत की सबसे महंगी शादी मानी जाती है. उनकी शादी में कुल 700 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.
ईशा अंबानी की शादी का लहंगा 90 करोड़ का था और शादी के कार्ड की कीमत 3 लाख रुपये थी.
इंटरनेशनल बिजनेश टाइम्स के अनुसार, मुकेश अंबानी ने अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी के लिए स्विट्जरलैंड में एक हफ्ते के लिए आलिशान होटल बुक किया था, जिसकी एक दिन की कीमत 1 लाख रुपये थी. यह होटल का सबसे सस्ता रूम था, जो 500 मेहमानों के लिए बुक किया गया. शादी के एक कार्ड पर 1.5 लाख खर्च किया गया था.
आईबीटी टाइम्स के मुताबिक, आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में तीन इंटरनेशनल बैंड कॉल्डप्ले, चेनस्मोकर्स और पॉप रॉक बैंड मैरून 5 ने परफॅार्म किया था. अपनी परफॉर्मेंस के लिए मैरुन-5 बैंड ने 12 करोड़ की मांग की थी.
रिपोर्ट के अनुसार, नीता अंबानी ने श्लोका अंबानी को शादी के तोहफे के तौर पर 451 करोड़ का मौवाड एल इन्कम्पैरेबल हार दिया था. इसमें 91 डायमंड जड़े हैं.
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में कई नेशनल और इंटरनेशनल सेलेब्रीटीज को बुलाया गया था. इस सेरेमनी में हॉलीवुड सिंगर रिहाना ने परफॅार्म करने के लिए 74 करोड़ रुपये चार्ज किए थे
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अनंत अंबानी के तीन दिन के प्री-वेडिंग सेरेमनी पर अंबानी परिवार ने 1260 करोड़ रुपय खर्च किए हैं.
पिछले साल जनवरी में अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट की सगाई हुई थी. सगाई में भी अंबानी परिवार ने पानी की तरह पैसा बहाया था. इस मौके पर मुकेश अंबानी ने अनंत और राधिका को 4.5 करोड़ की कार गिफ्ट की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -