अनंत-राधिका की शादी में डिंपल यादव को बेटियों संग देख कर रह जाएंगे दंग, 'दीदी' से ठाकरे तक इस अंदाज में नजर आए तमाम नेता
आरजेडी नेता लालू यादव अपने बेटे तेज प्रताप यादव के साथ अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने मुंबई पहुंचे थे. वैसे तो लालू प्रसाद यादव शादी समारोह के फंक्शन में या फिर पार्टी में सफेद कुर्ते या फिर हरे रंग के कु्र्ते के साथ नजर आते हैं लेकिन, कल वे अलग अंदाज में नजर आए. उन्होंने गोल्डन रंग का कुर्ता पैजाम पहन रखा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद अपने पूरे परिवार के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर पहुंचे थे. इस दौरान वे अपने काले सूट में नजर आए. जबकि, उनकी पत्नी लाल रंग के सूट पहनें हुईं नजर आईं.
आरजेडी नेता लालू यादव अपने बेटे तेज प्रताप यादव के साथ अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने मुंबई पहुंचे.
दिल्ली से बीजेपी के पूर्व सांसद और भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर अपनी पत्नी के साथ कल अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने मुंबई पहुंचे थे. इस शादी में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर नवाबी लुक में नजर आए.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचीं थी. इस दौरान टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी उसी सफेद कलर की साड़ी और शॉल पहने हुईं नजर आईं.
शिवसेना यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे, शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे और एनसीपी-एससीपी नेता सुप्रिया सुले मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उद्धव ठाकरे गोल्डन कलर का कुर्ता पैजामा पहने हुए नजर आए. जबकि, उनके साथ ही एनसीपी नेता सुप्रिया सुले गुलाबी साड़ी पहनें हुईं थी.
भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने पति जुबिन ईरानी के साथ मुंबई में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल हुईं. इस दौरान वे लाल साड़ी पहनें हुई नजर आईं. जबकि, उनके पति गहरे नीले रंग का नवाबी लुक के सूट में दिखाई दिए.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव परिवार के साथ मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. यहां पर अखिलेश के साथ उनकी बेटी अदिति, उन्नाव से पूर्व सांसद अन्नू टंडन और शिवसेना यूबीटी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी एक फ्रेम में नजर आईं.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव परिवार के साथ मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे. यहां अखिलेश अकेले नहीं पहुंचे, उनके साथ उनकी सांसद पत्नी डिंपल यादव भी थीं. जिन्होंने बेज गोल्डन कलर की साड़ी पहना रखी थी. वहीं लोकसभा चुनाव में जमकर मम्मी पापा के लिए पसीना बहाने वाली अखिलेश यादव की बेटी आदिति ने भी अपनी खूबसूरती से सबको दंग कर दिया. अदिति के साथ बहन टीना और भाई अर्जुन भी थे. हालांकि अखिलेश यादव अपने उसी सफेद कुर्ती और ब्लैक जैकेट वाले स्टाइल को ही कैरी करते नजर आए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -