कौन हैं अनीरुद्धाचार्य महाराज की पत्नी आरती तिवारी, जानिए उनके बारे में सबकुछ
अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का जन्म 27 सितंबर 1989 को मध्य प्रदेश के दमोह जिले के रिंवझा नामक गांव में हुआ था. उनके पिता मंदिर के पुजारी थे और वे एक आध्यात्मिक माहौल में पले-बढ़े. बचपन में ही उन्होंने श्री राधा-कृष्ण के मंदिर में सेवा शुरू कर दी थी और छोटी उम्र में रामचरितमानस और श्रीमद्भागवत का अध्ययन किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनिरुद्धाचार्य महाराज ने वृंदावन में एक वृद्धाश्रम ‘गौरी गोपाल’ चलाने की शुरुआत की है. यह वृद्धाश्रम समाज के बुजुर्गों के लिए एक जगह है जहां उन्हें न केवल शरण मिलती है बल्कि उन्हें गरिमा के साथ जीवन जीने का अवसर भी मिलता है. इसके अलावा वे गौसेवा और बंदर सेवा भी करते हैं जो उनकी समाज सेवा की ओर एक और कदम है.
अनिरुद्धाचार्य महाराज की पत्नी आरती तिवारी जिन्हें गुरु मां भी कहा जाता है एक भजन गायिका हैं. वह राधा-कृष्ण और राम जी के भजन गाती हैं और सोशल मीडिया पर अपने गाए हुए भजनों के वीडियो शेयर करती हैं. उनके भजन सुनकर भक्तों को आंतरिक शांति और आशीर्वाद मिलता है.
अनिरुद्धाचार्य जी के कामों में केवल धार्मिक गतिविधियां ही नहीं बल्कि सामाजिक कार्य भी शामिल हैं. उन्होंने वृंदावन में वृद्धाश्रम के अलावा अन्य कई समाज सेवा कार्यक्रम शुरू किए हैं. उनका मानना है कि समाज के हर वर्ग के लिए किसी न किसी रूप में कार्य किया जाना चाहिए चाहे वह वृद्धजन हो या जरूरतमंद बच्चे.
अनिरुद्धाचार्य महाराज का जीवन केवल धार्मिक कर्मों तक सीमित नहीं है. उन्होंने प्राचीन शिक्षा प्रणाली के आधार पर एक गुरुकुल की स्थापना की जहां जरूरतमंद बच्चों को फ्री में शिक्षा दी जाती है. इस गुरुकुल के माध्यम से वे बच्चों को धार्मिक और सामान्य शिक्षा दोनों प्रदान करते हैं.
अनिरुद्धाचार्य जी की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि वह सलमान खान के साथ बिग बॉस शो के प्रीमियर में भी नजर आए थे. उनकी इस उपस्थिति ने ये साबित कर दिया कि वह केवल धार्मिक जगत में ही नहीं बल्कि मनोरंजन उद्योग में भी चर्चित हैं. उनका ये कदम उनकी बढ़ती पहचान और मीडिया में बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -