Karnataka में छापेमारी में अधिकारी के घर से निकला 8 kg सोना, घर की पाइपलाइन में रखे थे पैसे, देखें तस्वीरें
कर्नाटक के एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के कुल 503 अधिकारियों ने राज्य के अलग-अलग 68 ठिकानों पर छापेमारी की. आय से अधिक संपत्ति मामले में कर्नाटक सरकार के 15 अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी की गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App15 अधिकारियों के 68 ठिकानों पर पड़े छापे में बड़ी मात्रा में सोना, नकदी और संपत्ति के कागजात बरामद हुए हैं. जिसे देखकर हर किसी की आंखे फटी की फटी रह गई. इस छापेमारी में करीब 8.5 किलोग्राम सोना और लाखों कैश बरामद किए गए हैं.
एसीबी अधिकारी ने बताया कि कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक टीएस रुद्रेशप्पा के घर से करीब 7 किलो सोना मिला. रुद्रेशप्पा के गडग आवास से कम से कम 3.5 करोड़ रुपये के सोने के गहने मिले हैं. इसके अलावा उनके घर से 15 लाख रुपये नकद भी जब्त किया गया है. वहीं, गोकक के वरिष्ठ मोटर निरीक्षक सदाशिव मारलिंगन्नावर के घर से 1.13 किलोग्राम सोना और 8,22,172 रुपये कैश बरामद किया गया.
कलबुर्गी में एंटी करप्शन ब्यूरो ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक इंजीनियर के घर छापा मारा. एंटी करप्शन ब्यूरो ने यहां घर की पाइपलाइन से 500 रुपये के नोट बड़ी मात्रा में निकाले. पाइपलाइन से निकाली गई ये रकम 13 लाख रुपये बताई जा रही है. इस इंजीनियर के आवास से 40 लाख रुपये नकद बरामद किया गया है. एसीबी की टीम द्वारा पाइप से पैसे निकालते समय का एक वीडियो भी बनाया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि भ्रष्टाचार के आरोपी सरकारी अधिकारियों पर राज्यव्यापी कार्रवाई के तहत कलबुर्गी जिले में पीडब्ल्यूडी के इस इंजीनियर के घर पर छापेमारी की गई थी. इस आवास के पाइपलाइन में नकदी छिपाई गई थी. पाइपलाइन से पैसे निकालने के लिए एक प्लंबर को बुलाया गया था, जिसने पाइपलाइन खोली और फिर उसके अंदर छिपाए गए नोटों को निकाला गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -