एक्सप्लोरर
Army Day Parade: बेंगलुरु में दिखा भारतीय सेना का शौर्य, आर्मी चीफ को दी गई सलामी, देखें सेना दिवस की खास तस्वीरें
Army Day Parade पर सेना प्रमुख जनरल मनोड पांडे को सलामी दी गई. उन्होंने भारतीय सेना को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि कठिन क्षेत्र और खराब मौसम के बावजूद हमारे बहादुर जवान वहां (बॉर्डर) तैनात हैं.
![Army Day Parade पर सेना प्रमुख जनरल मनोड पांडे को सलामी दी गई. उन्होंने भारतीय सेना को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि कठिन क्षेत्र और खराब मौसम के बावजूद हमारे बहादुर जवान वहां (बॉर्डर) तैनात हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/15/accf718cead0c7575dbac307cc3529711673760962998457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बेंगलुरु में सेना दिवस परेड (Image Source : PTI)
1/6
![आज यानी 15 जनवरी को भारत 75वां सेना दिवस मना रहा है. ऐसा पहली बार हुआ है जब सेना दिवस परेड दिल्ली के बाहर बेंगलुरु में आयोजित की गई है. इस साल, समारोह दक्षिणी कमान की देखरेख में हुआ, जिसका मुख्यालय पुणे में है. (PTI Photo)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/15/bf2197bcd4238432111788a7de873d526ea90.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज यानी 15 जनवरी को भारत 75वां सेना दिवस मना रहा है. ऐसा पहली बार हुआ है जब सेना दिवस परेड दिल्ली के बाहर बेंगलुरु में आयोजित की गई है. इस साल, समारोह दक्षिणी कमान की देखरेख में हुआ, जिसका मुख्यालय पुणे में है. (PTI Photo)
2/6
![सेना दिवस प्रत्येक वर्ष उस अवसर को मनाने के लिए मनाया जाता है जब जनरल (बाद में फील्ड मार्शल) केएम करियप्पा ने 1949 में अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल सर फ्रांसिस रॉय बुचर से भारतीय सेना की कमान संभाली थी. इस प्रकार वह आजादी के बाद पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ बने थे. (PTI Photo)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/15/ef5286543a26f0c8e48e150250c976fd92747.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सेना दिवस प्रत्येक वर्ष उस अवसर को मनाने के लिए मनाया जाता है जब जनरल (बाद में फील्ड मार्शल) केएम करियप्पा ने 1949 में अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल सर फ्रांसिस रॉय बुचर से भारतीय सेना की कमान संभाली थी. इस प्रकार वह आजादी के बाद पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ बने थे. (PTI Photo)
3/6
![आर्मी डे परेड पर सेना प्रमुख जनरल मनोड पांडे को सलामी दी गई. उन्होंने भारतीय सेना को संबोधित भी किया. मनोज पांडे ने कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/15/b1d9ebd8bb9a5e504c869b2b5ebcbd9a26a95.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आर्मी डे परेड पर सेना प्रमुख जनरल मनोड पांडे को सलामी दी गई. उन्होंने भारतीय सेना को संबोधित भी किया. मनोज पांडे ने कहा, "कठिन क्षेत्र और खराब मौसम के बावजूद हमारे बहादुर जवान वहां (बॉर्डर) तैनात हैं. उन्हें सभी प्रकार के हथियार, उपकरण और सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में दी जा रही हैं. स्थानीय प्रशासन, अन्य एजेंसियों और सेना के संयुक्त प्रयासों से बुनियादी ढांचे के विकास में सुधार हुआ है." (PTI Photo)
4/6
![सेना प्रमुख ने कहा कि उत्तरी सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिति सामान्य हो रही है और स्थापित प्रोटोकॉल और मौजूदा तंत्र के माध्यम से शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि एलएसी (LAC) पर एक मजबूत रक्षा मुद्रा बनाए रखते हुए हम किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. (PTI Photo)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/15/d0629595eb6da9c37f0748c32c798bc7e9dfa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सेना प्रमुख ने कहा कि उत्तरी सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिति सामान्य हो रही है और स्थापित प्रोटोकॉल और मौजूदा तंत्र के माध्यम से शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि एलएसी (LAC) पर एक मजबूत रक्षा मुद्रा बनाए रखते हुए हम किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. (PTI Photo)
5/6
![परेड में सेना सेवा कोर से एक घुड़सवार टुकड़ी और पांच रेजिमेंटल बैंड वाले एक सैन्य बैंड सहित आठ टुकड़ियां शामिल हुईं. परेड में सेना के उड्डयन ध्रुव और रुद्र हेलीकॉप्टरों का फ्लाई पास्ट प्रदर्शित किया गया. इसके अलावा, सेना की इन्वेंट्री में रखे गए विभिन्न हथियार प्रणालियों का प्रदर्शन किया गया. (ANI Photo)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/15/e7ca0b7db8bef7a9f312489718333da1528f5.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
परेड में सेना सेवा कोर से एक घुड़सवार टुकड़ी और पांच रेजिमेंटल बैंड वाले एक सैन्य बैंड सहित आठ टुकड़ियां शामिल हुईं. परेड में सेना के उड्डयन ध्रुव और रुद्र हेलीकॉप्टरों का फ्लाई पास्ट प्रदर्शित किया गया. इसके अलावा, सेना की इन्वेंट्री में रखे गए विभिन्न हथियार प्रणालियों का प्रदर्शन किया गया. (ANI Photo)
6/6
![2023 से पहले आर्मी डे परेड दिल्ली छावनी के करियप्पा परेड ग्राउंड में होती थी. पिछले साल, भारतीय वायु सेना ने भी अपने वार्षिक फ्लाई-पास्ट और वायु सेना दिवस के लिए दिल्ली के पास हिंडन एयर बेस से चंडीगढ़ तक परेड निकाली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/15/f718522f44112b65124685cf80cd1a457e312.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2023 से पहले आर्मी डे परेड दिल्ली छावनी के करियप्पा परेड ग्राउंड में होती थी. पिछले साल, भारतीय वायु सेना ने भी अपने वार्षिक फ्लाई-पास्ट और वायु सेना दिवस के लिए दिल्ली के पास हिंडन एयर बेस से चंडीगढ़ तक परेड निकाली थी.
Published at : 15 Jan 2023 11:23 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion